धर्मशाला: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में 5वां टेस्ट में मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया के बांए हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने शानदार पारी खेलते हुए अपने टेस्ट डेब्यू पर ही पहला अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर एंट्री की थी. वो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और उन्होंनें इंग्लैंड के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया.
इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में चमके देवदत्त पडिक्कल, लगाया टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक - IND vs ENG 5th test
इंडियन क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अर्धशतक जड़ दिया है. ये उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक हैं.
Published : Mar 8, 2024, 3:28 PM IST
देवदत्त पडिक्कल ने डेब्यू टेस्ट में जड़ा अर्धशतक
देवदत्त पडिक्कल ने 83 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 103 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्को के साथ 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 63.10 का रहा. पडिक्कल को इंग्लैंड के युवा ऑफ स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर ने 93वें ओवर की पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की रहा दिखाई.
देवदत्त पडिक्कल ने इस पहले ही मैच में धैर्य और संयम के साथ बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए सरफराज खान के साथ मिलकर 97 रनों की साझेदारी की और 40 रनों का योगदान दिया. इसके बाद पांचवे विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 27 रनों की साझेदारी की और 21 रनों का योगदान दिया. इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए हैं. टीम इंडिया अब तक 5 विकेट पर 412 रन बना चुकी हैं.