वानखेड़े (मुंबई):भारत और इंग्लैंड के बीच अब से कुछ देर में पांचवां टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
अर्शदीप की जगह शमी को मिला मौका
सूर्या ने पांच मैचों की सीरीज के अंतिम मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलावा किया है. उन्होंने अर्शदीप सिंह की जगह पर मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया है. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम में 1 बड़ा बदलाव हुए हैं. साकिब महमूद की जगह पर मार्क वुड की टीम में वापसी हुई है.
इससे पहले राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में लगभग 14 महीने बाद मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, जो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल था, जिसमें टीम इंडिया को हार मिली थी. तीसरे टी20 में शमी एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे.