भारत की पहली पारी 307 रन पर सिमटी, ध्रुव जुरैल ने बनाए 90 रन - dhruv jurel
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन के पहले सेशन तक भारत ने 307 रन बना लिए है. इस सेशन में भारत ने एक विकेट खोया. ध्रुव जुरैल अपने शतक से चूक, उन्होंने 90 रन बनाए. पढ़ें पूरी खबर....
रांची :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच रांची में तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन भारत ने लंच ब्रेक तक अपने सभी विकेट खोकर 307 रन बनाए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने तीसरे दिन 90 रन की शानदार पारी खेली. वहीं आकाशदीप ने भी 29 गेंदें खेलते हुए 9 रन बनाए जिसमें एक छक्का शामिल था.
भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट खोकर 219 रन बना लिए थे. जायसवाल को छोड़ दें तो भारत का टॉप ऑर्डर बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर सका. तीसरे दिन ध्रुव जुरैल 30 और कुलदीप यादव 17 रन के स्कोर से आगे बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. कुलदीप ने 2 रन और जोडे और 19 रन के स्कोर पर आउट हो गए. उसके बाद ध्रुव जुरैल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 96 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
आखिर में ध्रुव जुरैल शतक से चूकते हुए 90 रन के स्कोर पर बोल्ड आउट हो गए. मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले नाबाद रहे. भारत के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 72 रन बनाए. रोहित शर्मा 2 बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए थे.
शुभमन गिल ने पिछले मैच में शतक लगाया था इस बार वह 38 रन बनाकर आउट हो गए. रजत पाटिदार लगातार फ्लॉप रहे. उन्होंने 42 गेंदों में 17 रन बनाए. रविंद्र जडेजा भी 12 रन ही बना पाए. पिछले मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले सरफराज खान भी 53 गेंदों में 14 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. रविचंद्रन अश्विन 1, कुलदीप यादव 28 और आकाशदीप ने 9 रन बनाए.
इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने 5 विकेट हॉल लिया. इसके अलावा टॉम हार्टले ने 3 और जेम्स एंडरसन ने एक विकेट झटका