रांची :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबले रांची में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 353 रन बनाए. जो रूट ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नाबाद 122 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत ही इंग्लैंड की टीम 352 रन के स्कोर तक पहुंच पाई है. इंग्लैंड का स्कोर पहले दिन के पहले सेशन में 112 रन पर 5 विकेट था.
पहले दिन इंग्लैंड ने 302 रन बनाकर 7 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद दूसरे दिन टीम अपने स्कोर में 50 रन ही जोड़ पाई. दूसरे दिन इस सीरीज में पहली बार खेल रहे रोबिंसन ने दूसरे दिन अपना अर्धशतक पूरा किया. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जो रूट 106 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. इंग्लैंड ने पहले दिन के पहले सेशन में अपने 5 विकेट जल्दी गंवा दिए थे. इंग्लैंड की तरफ से पहला विकेट बेन डकेट का गिरा.