इंग्लैंड ने स्टंप तक बनाए 7 विकेट खोकर बनाए 302 रन, जो रूट ने लगाई शानदार सेंचुरी - Akash Deep
जो रूट के शानदार शतक के चलते इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मैच के पहले दिन भारत के लिए आकाश दीप ने तीन और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट अपने नाम किए.
रांची:भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के जेएसएसीए स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इंग्लैंड ने पहले दिन की समाप्ति पर 90 ओवर में 7 विकेट खोकर जो रूट की शतकीय पारी की बदौलत 302 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से आकाश दीप सिंह ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट हासिल किए जबकि अश्विन और जडेजा को 1-1 विकेट हासिल हुआ,
भारत के नाम रहा पहला सेशन भारत ने इस मैच का सबसे पहला सेशन अपने नाम किया. भारत ने पहले दिन के पहले सेशन में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम को ज्यादा रन बनाने का मौका भी नहीं दिया. टीम इंडिया ने आकाश दीप के 3 और अश्विन व जडेजा के 1-1 विकेट के चलते कुल 5 विकेट हासिल कर पहला सेशन जीत लिया. आकाश ने बेन डकेट, ओपी पोप और जैक क्रॉली को पवेलियन भेजा. अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो और जडेजा बेन स्टोक्स को आउट किया. इंग्लैंड की टीम पहले सेशन में सिर्फ 112 रन बना पाई. इंग्लैंड ने बेन डकेट (11), ओपी पोप (0), जॉनी बेयरस्टो (38), जैक क्रॉली (42) और कप्तान बेन स्टोक्स को (3) रन के स्कोर पर गंवाया.
इंग्लैंड ने जीता दूसरा सेशन इंग्लैंड की टीम ने पहले सेशन में पिछड़ने के बाद दूसरे सेशन पर दमदार वापसी कर अपना कब्जा किया. इस सेशन में जो रूट और बेन फोक्स के बीच छठे विकेट के लिए 100 रनों के ज्यादा की साझेदारी हुई. इन दोनों ने टीम के लिए 261 गेंदों में 113 रन जोड़े. इस साझेदारी में रूट ने 59 और फोक्स ने 47 रनों का योगदान दिया. इन दोनों ने भारत के हाथों से दूसरे सेशन को पूरी तरह छीन लिया. इस सेशन में इंग्लैंड ने कोई विकेट नहीं गंवाया और टी टाइम 5 विकेट के नुकसान पर 61 ओवर में 185 रन बनाए और दूसरे सेशन को जीता.
भारत और इंग्लैंड में शेयर हुआ तीसरा सेशन
इंग्लैंड ने तीसरे सेशन में रन जोड़े और भारत ने भी 2 विकेट हासिल किए. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने इस सेशन में अपना शतक पूरा कर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया. जो रूट ने 219 गेंदों में 9 चौकों के साथ अपना शतक पूरा किया. भारत को तीसरे सेशन की शुरुआत में ही बेन फोक्स का विकेट मिला. फोक्स को मोहम्मद सिराज ने रविंद्र जडेजा के हाथों 47 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन की राद दिखाई.
भारत को तीसरे सेशन का दूसरा विकेट भी सिराज ने दिलाया उन्होंने टॉम हार्टले को 76वें ओवर की तीसरी गेंद पर 13 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा. इसके बाद जो रूट ने 106 और ओली रॉबिसन ने 31 रनों की पारी खेल स्टंप तक इंग्लैंड का स्कोर 90 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 302 रनों तक पहुंचा दिया.