राजकोट:भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक और सरफराज खान और शुभमन गिल के अर्धशतकों के चलते इंग्लैंड को राजकोट में जीत के लिए 557 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे और इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 319 रन बना पाया था. इग्लैंड पहली पारी के आधार पर भारत से 126 रनों से पीछे रह गया था. भारत ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन पर घोषित कर दी. इसके साथ ही भारत की इंग्लैंड पर लीड 556 रनों की हो गई है. अब इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 575 रन बनाने होंगे वहीं, भारत को जीत के लिए 10 विकेट्स की जरूरत है.
इस मैच में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 236 गेंदों में 14 चौके और 12 छक्कों के साथ 214 रनों की आतिशी पारी खेली. ये जायसवाल के टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक है. उन्होंने इससे पहले दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. वो लगातार 2 मैचों में 2 दोहरे शतक लगा चुके है.