दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने दूसरी पारी 430 पर की घोषित, इंग्लैंड को जीत के लिए दिया 557 रनों का लक्ष्य - Yashasvi Jaiswal

रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है.

IND vs ENG 3rd Test
भारत बनाम इंग्लैंड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 18, 2024, 1:31 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 1:47 PM IST

राजकोट:भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक और सरफराज खान और शुभमन गिल के अर्धशतकों के चलते इंग्लैंड को राजकोट में जीत के लिए 557 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे और इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 319 रन बना पाया था. इग्लैंड पहली पारी के आधार पर भारत से 126 रनों से पीछे रह गया था. भारत ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन पर घोषित कर दी. इसके साथ ही भारत की इंग्लैंड पर लीड 556 रनों की हो गई है. अब इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 575 रन बनाने होंगे वहीं, भारत को जीत के लिए 10 विकेट्स की जरूरत है.

इस मैच में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 236 गेंदों में 14 चौके और 12 छक्कों के साथ 214 रनों की आतिशी पारी खेली. ये जायसवाल के टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक है. उन्होंने इससे पहले दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. वो लगातार 2 मैचों में 2 दोहरे शतक लगा चुके है.

यशस्वी जायवसाल के अलावा इस मैच में भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल ने 220 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 91 रनों की पारी खेली लेकिन वो दुर्भाग्यपूर्ण रहे और 91 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. वो अपना शकत पूरा करने से 9 रनों से चूक गए.

गिल के अलावा टीम के लिए सरफराज खाने ने भी अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ दिया. सरफराज दूसरी पारी में नाबाद रहे और उन्होंने 72 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ नाबाद 68 रन बनाए. उन्होंने पहली पारी में भी 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. वो अपनी दोनों पारी में काफी ज्यादा आक्रमक रहे हैं. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट, टॉम हार्टले और रिहान अहमद ने 1ृ-1 विकेट हासिल किया.

ये खबर भी पढ़ें :भारत को तीसरे दिन स्टंप्स तक 322 रन की बढ़त, जायसवाल ने खेली शतकीय पारी
Last Updated : Feb 18, 2024, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details