चौथे दिन का पहला सेशन तय करेगा राजकोट मैच का रूख, सरफराज-गिल पर रहेगी निगाहें - यशस्वी जायसवाल
IND vs ENG के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने तीन दिन का खेल समाप्त होने तक 322 रन की बढ़त बना ली है. चौथे दिन का पहला सेशन महत्वपूर्ण होने वाला है. पढ़ें पूरी खबर.....
राजकोट :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. भारत इस मुकाबले की अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड पर 322 रन की बढ़त बनाए हुए है. भारत ने अब तक रोहित शर्मा और रजत पाटिदार का विकेट खोया है. शुभमन गिल और कुलदीप यादव फिलहाल क्रीज पर हैं और मैच के चौथे दिन की शुरुआत करेंगे.
इस टेस्ट मुकाबले में दो दिन बचे हैं. फिलहाल भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी खेल रही है और तीन दिनों में 322 रन की बढ़त ले चुकी है. चौथे दिन का पहला सेशन मैच के लिहाज से महत्वपूर्ण है अगर इंग्लैंड शुरूआत में विकेट निकालने में कामयाब हो जाता है तो भारतीय टीम जल्दी आउट हो सकती है. अगर पहले सेशन में जल्दी विकेट नहीं गिरते हैं तो भारत ड्रॉ से बचने के लिए बड़ा स्कोर करके पारी को घोषित भी कर सकता है.
क्योंकि अगर आज भारतीय टीम पूरे दिन खेल जाती है तो पांचवें दिन इंग्लैंड ड्रॉ के लिए खेलने उतर सकता है. अगर भारत आज बड़ा स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड की दो या तीन विकेट हासिल कर लेता है तो कल तक जीत लगभग सुनिश्चित हो जाएगी. पहले सेशन में तीनों दिन अब तक फील्डिंग टीम का दबदबा रहा है. पहले दिन भारत ने पहले सेशन में 3 विकेट गंवाए. दूसरे दिन 2 और तीसरे दिन इंग्लैंड ने भी तीन विकेट गंवाए.
हालांकि, इंग्लैंड की पहले मुकाबले में बल्लेबाजी को देखते हुए भारत पारी घोषित करने का जोखिम कम ही लेगा. लेकिन 322 रन की बढ़त के बाद अगर 200 रन और बोर्ड पर लग जाते हैं तो भारतीय टीम ऐसा कर सकती है.
फिलहाल शुभमन गिल 65 रन बनाकर नाबाद हैं. इसके बाद सरफराज खान पर सभी की निगाहें रहेंगी. पहली पारी में सरफराज ने 66 गेंदों में 61 रन बनाए थे. हालांकि, वह रविंद्र जडेजा की एक गलत कॉल के चलते रन आउट हो गए थे. फैंस एक बार फिर सरफराज खान को बड़ी पारी खेलते हुए देखना चाहेंगे. पिछले मुकाबले में अर्धशतक से चूकने वाले ध्रुव जुरैल पर भी सभी की निगाहें रहेंगी.
रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक इमरदजेंसी के कारण घर लौट गए हैं. उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल फील्डिंग करने जरूर उतरे हैं लेकिन वह न बल्लेबाजी कर सकते हैं न ही गेंदबाजी. इसलिए भारत के पास 10 विकेट नहीं बल्कि 9 विकेट हैं जिनमें से 2 बल्लेबाज आउट हो गए हैं. जायसवाल रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बिना आउट हुए वापस लौट गए थे. हालांकि, अगर टीम को जरूरत पड़ी तो वह वापस भी आ सकते हैं
भारते ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए थे उसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 219 रन ही बना सकी. भारत ने दूसरी पारी मे 2 विकेट खोकर 196 रन बना लिए हैं. भारत की पहली पारी में रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के बल्ले से शतकीय पारियां निकली वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने भी 153 रन की शानदार शतकीय पारी खेली.