राजकोट : भारत और इंग्लैंड के बीच यहां निरंजन शाह स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक भारत ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 388 रन बना लिए हैं. आज का पहला सेशन मिला-जुला रहा. इंग्लैंड को जहां 2 अहम विकेट मिले. वहीं, भारत ने इस सेशन में ध्रुव-अश्विन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 62 रन स्कोर किए.
अपना डेब्यू मैच खेल रहे दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और 31 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, अनुभवी बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 25 रन) उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों की नजर अब भारत के स्कोर को 450 रन के पार कर इंग्लैंड पर उसकी पकड़ को और अधिक करने पर होगी.
दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा का विकेट जल्दी गंवाने के बाद रविचंद्रन अश्विन और अपना डेब्यू मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल ने भारत की पारी को संभाला. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लंच तक भारत का स्कोर 380 के पार कर दिया है. दोनों बल्लेबाजों ने अब तक सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की है और खराब गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाने में जरा भी संकोच नहीं किया है. दोनों के बीच अब तक 57 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हो चुकी है.