ओली पोप के नाबाद शतक से दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की जबरदस्त वापसी, भारत पर बनाई 126 रनों की बढ़त - Ollie Pope
पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने मैच में शानदार वापसी की है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बनाए हैं. 175 रनों से पिछड़ने के बाद अब इंग्लैंड ने भारत पर 126 रनों की लीड बना ली है. इंग्लैंड के इस प्रदर्शन से हैदराबाद टेस्ट अब रोमांचक हो गया है. पढे़ं पूरी खबर.
हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने ओली पोप के नाबाद शतक की बदौलत मैच में जबरदस्त वापसी की. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 316 रन बना लिए हैं और भारत पर 126 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली है. ओली पोप 148 और रेहान अहमद 16 रन बनाकर मैदान से नाबाद लौटे हैं.
पोप ने ठोका शानदार शतक तीसरे दिन के खेल के हीरो इंग्लैंड के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ओली पोप रहे. पोप ने टेस्ट क्रिकेट का अपना 5वां शतक जड़कर इंग्लैंड को संकट से उबार लिया. पोप 208 गेंद में 148 रन बनाकर नॉटआउट रहे. अपनी इस पारी में उन्होंने 17 शानदार चौके जड़े. रविवार को चौथे दिन इंग्लैंड को पोप से काफी उम्मीदें होंगी. अगर इंग्लैंड 250+ रन की लीड ले लेता है, तो भारत के लिए मैच जीतना आसान नहीं होगा.
इंग्लैंड ने तीसरे सेशन में किया पलटवार
दूसरे सेशन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 172 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, चाय के बाद तीसरे और आखिरी सेशन में पोप ने बेन फोक्स के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 112 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई. अक्षर पटेल ने बेन फोक्स (34 रन) को क्लीन बोल्ड कर इस पार्टरनरशिप का अंत किया. पोप जब 110 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे तब अक्षर पटेल ने उनका आसान कैच टपकाया. यह सत्र पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा, इस सेशन में उसने 1 विकेट खोकर 144 रन बनाए.
दूसरे सेशन (चाय) के बाद इंग्लैंड का स्कोर (172/5)
भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट के तीसरे दिन का दूसरा सेशन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. भारतीय गेंदबाजों ने चायकाल से पहले के इस सेशन में 4 विकेट झटककर मैच पर अपनी टीम की पकड़ को मजबूत कर दिया. इस सेशन में इंग्लैंड ने 27 ओवर में 3.07 के रन रेट से कुल 83 रन स्कोर किए और 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवाए. ओली पोप (67) और बेन फोक्स (2) रन बनाकर मैदान से नाबाद लौटे. इंग्लैंड अभी भारत से 18 रन पीछे है.
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटककर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. बुमराह ने 19वें ओवर में खतरनाक दिख रहे बेन डकेट (47 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. फिर अपने अगले ही ओवर में बुमराह ने जो रूट को 2 रन के निजी स्कोर पर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. रविंद्र जडेजा ने जॉनी बेयरस्टो (10 रन) और रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान बेन स्टोक्स (6 रन) को सस्ते में आउट कर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया.
पहला सेशन (26 ओवर 104 रन 4 विकेट)
तीसरे दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा. इंग्लैंड ने (421/7) के स्कोर से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया को 15 रनों के भीतर 436 रन के स्कोर पर समेट दिया. भारत ने 190 रनों की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की और लंच तक 1 विकेट के नुकसान पर 5.93 के रन रेट से 89 रन स्कोर किए. बेन डकेट 38 और ओली पोप 16 रन बनाकर मैदान से वापस लौटे. इस तरह इंग्लैंड ने बेहतरीन तरीके से मैच में वापसी की. इंग्लैंड लंच तक भारत से 101 रन पीछे रहा. भारत की ओर से एकमात्र सफलता रविचंद्रन अश्विन के हाथों लगी, जिन्होंने जैक क्रॉली को 31 रन के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.