हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन 246 पर सिमटी इंग्लैंड, भारत ने दिन की समाप्ति तक बनाए 119 रन - भारत बनाम इंग्लैंड
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार से हैदराबाद में इंग्लैंड के साथ पहला मैच खेल रही है. इस मैच में दोनों टीमों के कप्तानों ने अपनी-अपनी टीम में ज्यादा स्पिन गेंदबाजों को खिलाने पर फोकस दिया है.
हैदराबाद:भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम 64.3 ओवर में 246 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 23 ओवर में 1 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (76) और शुभमन गिल (14) क्रीज पर मौजूद हैं.
पहला दिन: पहला सेशन - (इंग्लैंड की पहली पारी - 246) -इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरुआत जैक क्रॉली, बेन डकेट ने की है. इस समय टीम 15 ओवर में 58 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी है. बेन डकेट 35 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने और ओली पोप 1 रन के स्कोर पर जडेजा का शिकार बने. इसके बाद जैक क्रॉली 20 रन बनाकर आउट हो गए. पहले दिन का पहला सेशन खत्म होने से पहले इंग्लैंड ने 28 ओवर में 3 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं. इस समय जो रूट 18 और जॉनी बेयरस्टो 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पहला दिन: दूसरा सेशन - इंग्लैंड के लिए दूसरे सेशन की शुरुआत जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर की. इन जोनों ने स्कोर को 108 रनों से आगे बढ़ाया. लेकिन वो अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए. दूसरे सेशन की शुरुआत में अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को 37 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद जो रूट भी 29 रन के स्कोर पर जेडजा की गेंद पर बुमहार के हाथों कैच आउट हो गए.
इंग्लैंड की टीम एक समय तक 125 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरे सेशन के अंत तक 59 ओवर में 8 विकेट खोकर 215 रन बनाए हैं. दूसरे सेशन का अंत होने तक कप्तान बेन स्टोक्स नाबाद 43 और मार्क वुड नाबाद 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
पहला दिन: तीसरा सेशन -इंग्लैंड के लिए तीसरे सेशन की शुरुआत बेन स्टोक्स और मार्क वुड ने 8 विकेट पर 215 रनों से आगे की. लेकिन इंग्लैंड इस स्कोर को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाई और 64.3 ओवर में 246 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान बेन स्टोक्स ने बनाए. उन्होंने 88 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 70 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से जडेजा 3 और अश्विन ने 3-3 जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए.
पहला दिन: तीसरा सेशन - (भारत की पहली पारी - 119/1 ) - भारत के लिए रोहित शर्मा और जयशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की है. तो वहीं इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर मार्क वुड ने डाला. इन दोनों ने विस्फोटक अंदाज में मिलकर 7 ओवर में ही 50 रन पूरे कर दिए. भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित 27 गेंदों में 24 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 76 और शुभमन गिल ने नाबाद 14 के साथ पहले दिन के खेल का अंत किया.
भारत की टीम में शामिल तेज गेंदबाज अवेश खान को उनकी रणजी ट्रॉफी टीम मध्य प्रदेश के लिए अगले रणजी ट्रॉफी मैच में खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है. इसके साथ ही पहले दो टेस्ट के लिए विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर रजत पाटीदार टीम में शामिल हुए हैं लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला है. भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें इस मैच में तीन-तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरीं हैं.
इंग्लैंड और भारत की प्लेइंग 11
इंग्लैंड की प्लेइंग 11:जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच.
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.