कानपुर स्पेशल: एक रिक्शे पर दिखे भारत और बांग्लादेश के समर्थक, दिया आपसी भाईचारे का संदेश - IND vs BAN Test - IND VS BAN TEST
Kanpur Test : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत और बांग्लादेश के फैंस को एक साथ देखा गया. इस दोनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के बीच आपसी भाई-चारे और सौहार्द का मैसेज दिया है. पढ़िए पूरी खबर...
कानपुर: शहर में कुछ दिनों पहले इंडिया-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेशी समर्थक को पीटे जाने के मामले का बहुत अधिक शोर मचा था, जिसके बाद यह बातें भी सामने आई थी कि कानपुर में बांग्लादेशी समर्थन के साथ मारपीट हुई हालांकि इस मामले में पुलिस ने जो बात बताई थी वही सही निकली थी और वह समर्थक अचानक ही बीमार हुआ था. स्टेडियम से उसे अस्पताल ले जाया गया था लेकिन कहीं न कहीं जो भारत और बांग्लादेश के रिश्तों को एक बार फिर से खराब करने की कवायत थी.
इस दिशा में अराजक तत्वों ने सोशल मीडिया की मदद से गलत प्रचार किया पर अब रविवार को सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने यह संदेश दिया है कि जो अराजक तत्व है वह अपनी लाख कोशिश कर ले मगर भारत और बांग्लादेश के रिश्तों पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
भारतीय और बांग्लादेशी फैंस (ETV Bharat)
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने पेश की सौहार्द की मिसाल रविवार को जो वीडियो वायरल हुआ उसमें बांग्लादेशी समर्थक और भारतीय टीम के समर्थक एक रिक्शे पर बैठकर साथ जाते हुए साफ दिख रहे हैं. दोनों ही समर्थक अपनी-अपनी टीमों की जीत के लिए भी समर्थन करते नजर आए हैं जिन-जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा है उन्होंने इसे सराह रहे हैं. इसके साथ ही यह संदेश भी सोशल मीडिया के माध्यम से गया है कि भारत और बांग्लादेश के रिश्ते में निश्चित तौर पर सुधार जरूर होगा.
जिस तरह के थे हालात अब वहां धीरे-धीरे हो रहा सुधार बता दें कि कुछ समय पहले तक बांग्लादेश में जो त्राहिमाम की स्थिति थी उसमें भी राजनीतिक गतिविधियों के बदलने के बाद धीरे-धीरे स्थिति जहां बेहतर हो रही है. वहीं एक समय ऐसा भी था जब कई संगठनों के पदाधिकारी ने कानपुर में यह दावा किया था कि वह भारत बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच नहीं होने देंगे. लेकिन जब भारत बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ तो जहां भारतीय टीम के फैंस अच्छी खासी संख्या में स्टेडियम पहुंचे थे. वहीं, बांग्लादेश से भी समर्थन अपनी टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आए हुए थे.