नई दिल्ली :भारत बनाम बांग्लादेश के बीच सीरीज के तीसरे टी20I में संजू सैमसन का शानदार जलवा देखने को मिला. विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर पिटाई लगाते हुए शानदार शतक ठोक डाला. इतना ही नहीं संजू सैमसन ने बांग्लादेशी गेंदबाज रिशाद हुसैन पर एक ओवर में 5 छक्के जड़ डाले.
संजू ने भारत की पारी के 10वें ओवर में गेंदबाजी करने आए रिसाद हुसैन पर एक के बाद एक पांच छक्के जड़े. सैमसन रिशाद की पहली गेंद पर चूक गए. उसके बाद उन्होंने मैदान की सभी दिशाओं में शॉट खेलते हुए गेंद को आसमान में रखा. इसके साथ ही उन्होंने शानदार रिकॉर्ड की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया. संजू एक ओवर में सबसे ज्यादा रन मारने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए.