दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित की धुआंधार शुरुआत और गौतम गंभीर का प्लान, गेंदबाजी कोच मोर्कल ने खोला राज - Morne Morkel on Day 4 Strategy

IND vs BAN : भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ धुआंधार पारी खेलते हुए चौथे दिन कईं रिकॉर्ड बनाए. टीम इंडिया की इस तेज तर्रार पारी के पीछे क्या रणनीति थी इसका खुलासा भारतीय गेंदबाजी कोच ने किया है. पढ़ें पूरी खबर...

morne Morkel
भारतीय कोच (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 1, 2024, 7:52 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चौथे दिन शानदार अंदाज में तेज शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा ने इस टेस्ट की अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपनी इच्छाशक्ति साफ कर दी थी. ऐसे में अब गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बेबाक बल्लेबाजी से टीम का नेतृत्व किया.

इसके साथ ही मोर्ने मोर्कल ने चौथे दिन के भारतीय टीम के प्लान के बारे में भी बात की. उन्होंने इस तेज खेल को गौतम गंभीर की योजन बताया जिसको रोहित ने पूरा किया. सीरीज से पहले कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए मोर्कल ने कहा कि गौतम गंभीर की योजना खेल को तेजी से आगे ले जाने की थी और रोहित ने पहली गेंद से ही आगे बढ़कर नेतृत्व करके इसे बखूबी पूरा किया.

मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'गौतम गंभीर के दृष्टिकोण से भी, हमने खेल को यथासंभव तेजी से आगे बढ़ाने का फैसला किया और ऐसा करने के लिए आपको आगे से नेतृत्व करने वाले की जरूरत होती है. और रोहित ने ऐसा कई बार किया है, और आज फिर किया.

उन्होंने आगे कहा, पहली गेंद पर जाकर, ऐसी पिच पर छक्का मारना जहां उछाल ऊपर-नीचे हो सकता है, या आपको यकीन नहीं हो सकता कि नई गेंद कैसे खेलेगी. आप गेंदबाजी इकाई के रूप में थोड़ा बैकफुट पर भी जा सकते हैं. इसलिए कप्तान को आगे से नेतृत्व करते हुए और चार्ज करते हुए देखना शानदार था.

भारतीय ओपनरों ने कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने अन्य बल्लेबाजों के लिए लय बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी, क्योंकि भारत ने टेस्ट में केवल दो दिन शेष रहते मैच का नतीजा निकालने का भरपूर प्रयास किया.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण मैच है, लेकिन ढाई दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाने से भारत के लिए चीजें मुश्किल हो गईं. रोहित ने चौथे दिन पहली गेंद पर छक्का जड़ा और 11 गेंदों पर तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 23 रन बनाए. उनके सकारात्मक इरादे ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत इस खेल में नतीजा हासिल करना चाहता है.

यह भी पढ़ें - भारतीय टीम ने एक ही पारी में बना डाले 2 विश्व रिकॉर्ड, टेस्ट में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details