दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: बांग्लादेश को धूल चटाने चेन्नई पहुंची रोहित शर्मा की टीम, विराट कोहली लंदन से आए भारत - IND vs BAN Test - IND VS BAN TEST

India vs Bangladesh : टीम इंडिया बांग्लादेश से दो-दो हाथ करने के लिए चेन्नई पहुंच चुकी है. टीम के कुछ खिलाड़ियों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वो चेन्नई पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

INDIAN CRICKET TEAM
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTOD)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 13, 2024, 7:17 AM IST

Updated : Sep 13, 2024, 9:47 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करने वाली हैं, जिसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी चेन्नई पहुंच गए हैं. भारतीय क्रिकेटर्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वो चेन्नई के लिए जाते हुए और वहां पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. विराट कोहली इन दिनों अपने परिवार संग लंदन में रह रहे हैं, जहां से वो सीधे चेन्नई आए हैं.

कप्तान रोहित समेत ये खिलाड़ी पहुंचे चेन्नई
इन तस्वीरों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि भारत पहला टेस्ट मैच 19-23 सिंतबर तक चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच में 27 सिंतबर से लेकर 1 अक्टूर तक खेला जाएगा.

चेन्नई के एमए चिदंबरम में दिखेगा इन खिलाड़ियों का जलवा
इस दौरान टीम के अनुभवी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी जलवा फैंस को लेखने के लिए मिलने वाला है. इस सीरीज के लिए सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है कि इंडियन क्रिकेट टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पांच दिवसीय मैचों में टीम के लिए वापसी करने वाले हैं. पंत रेड बॉल क्रिकेट में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी और बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं.

ये खिलाड़ी टीम के लिए कर सकता है डेब्यू
टीम इंडिया में अश्विन और रविंद्र जेडजा की स्टार स्पिनर जोड़ी को एक बार फिर से देखने को मौका फैंस को मिलने वाला है. इसके साथ ही टीम में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी मौजदू हैं. इंडियन क्रिकेट टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को शामिल किया गया है. उनके पास मौका होगा कि वो टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर सकें. इसके साथ ही टीम में आकाश दीप भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. रोहित शर्मा इस सीरीज को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में अपनी स्थिति और ज्यादा मजबूत करना चाहेंगे.

ये खबर भी पढ़ें :एक ओवर के मैच में चला कानपुर का जादू, समीर रिजवी ने छक्का जड़कर लखनऊ को किया फाइनल से आउट
Last Updated : Sep 13, 2024, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details