दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-बांग्लादेश मैच में आज भी बरसेगा पानी, मौसम वैज्ञानिक ने कहा- '15 से 20 मिमी बारिश की उम्मीद' - IND vs BAN Test Match - IND VS BAN TEST MATCH

IND vs BAN Day 2 Rain : कानपुर में पिछले 24 घंटे में 35 मिमी पानी बरसा है. ऐसे में मौसम वैज्ञानिक ने दावा किया है कि आज भी 15-20 मिमी बारिश की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर...

IND vs BAN Day-2
भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच के दौरान बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 28, 2024, 9:12 AM IST

कानपुर :भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आज मैच का दूसरा दिन है. शहर में मौसम ने गुरुवार देर रात ही करवट ले ली थी. जिसका नतीजा यह हुआ, कि शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे तक अच्छा खासा पानी बरसा था. बावजूद इसके सुबह 10.30 बजे टीम इंडिया और बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच शुरु जरूर हुआ.

पहले दिन 24 घंटे में हुई 35 मिमी. बारिश की वजह से पूरे दिन में केवल 166 मिनटों का ही खेल हो सका. इतनी ही देर दोनों टीमों के खिलाड़ी रुक-रुक कर मैदान पर आते-जाते रहे. अब कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डा.एसएन सुनील पांडेय ने दावा किया, कि शनिवार को भी 15 से 20 मिमी. तक बारिश हो सकती है. जिसकी वजह से मैच में खलल की पूरी संभावना है.

वहीं, पहले दिन ही केवल 35 ओवरों का मैच हुआ है. अब अगर, दूसरे दिन भी बारिश से खेल प्रभावित रहा तो क्रिकेट जगत के विशेषज्ञों का मानना है कि यह टेस्ट मैच ड्रा की ओर बढ़ जाएगा.

ग्राऊंड सूखाने के सारे प्रबंध, पिच क्यूरेटर की पूरी कोशिश
वहीं, दूसरी ओर ग्रीनपार्क के पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने ठोस दावा किया है, कि ग्राऊंड सूखाने के लिए सुपर शॉपर मशीन, दरियां व कवर्स मौजूद हैं. अगर बारिश होगी, तो ग्राऊंड सूखाया जाएगा और पूरे दिन का मैच कराया जाएगा. शिव कुमार ने कहा, कि बारिश की संभावना के चलते पिच को इस तरह से तैयार किया गया था, कि वह गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार हो.

बहुत अधिक बारिश से थोड़ा नुकसान पहुंच सकता है. वहीं, कानपुर के मौसम विशेषज्ञ डा.एसएन सुनील पांडेय ने कहा, कि गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार तक जितनी बारिश हुई है उससे ग्राऊंड सूखाना आसान नहीं होगा. इन सब अटकलों और कयासों के बीच फैंस को केवल मैच होने का बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़ें - Watch : कानपुर टेस्ट के दौरान बांग्लादेशी 'सुपर फैन' को पीटा, स्टेडियम में मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details