नई दिल्ली: भारत ने बांग्लादेश को कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया ने लगभग दो दिन तक चले इस मैच में बांग्लादेश को हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंद और बल्ले के साथ बेहतरीन योगदान दिया. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. अश्विन ने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बराबरी करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
अश्विन के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम था. अब अश्विन ने श्रीलंकाई स्पिनर की बराबरी कर ली है. मुरलीधरन ने 60 टेस्ट सीरीज में से 11 टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था. अब अश्विन 39 टेस्ट सीरीज में 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतकर मुरलीधरन के बराबर पहुंच गए है. अश्विन अभी एक्टिव प्लेयर हैं, वो भारत के लिए लगातार टेस्ट क्रिकेट खेले रहे हैं, ऐसे में उनके पास मौका होगा कि वो आने वाले समय में श्रीलंकाई क्रिकेटर को पीछे छोड़ दें.