दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कानपुर में हुई बूंदाबांदी, दूसरे टेस्ट पर बारिश का साया, जानिए कैसे हैं सभी प्रबंध ? - IND vs BAN 2nd Test

Green Park Stadium Kanpur Rain : भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले आज कानपुर में बूंदाबांदी हुई है. मैच के दौरान पहले से ही बारिश होने की संभावना है. बारिश से निपटने के लिए स्टेडियम में क्या कुछ खास तैयारी की गई हैं. जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

India vs Bangladesh 2nd Test Kanpur Weather
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट कानपुर मौसम (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 26, 2024, 3:31 PM IST

कानपुर (उत्तर प्रदेश) : ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से शुरू होगा. इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले जिस तरह के मौसम संबंधी कयास लगाए जा रहे थे. उसमें गुरुवार को एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

गुरुवार सुबह हुई बूंदाबांदी
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के आसपास मौसम ने करवट ली है और यहां पर सुबह से ही बूंदाबांदी हुई. इस वजह से जहां टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी सत्र भर की नेट प्रैक्टिस नहीं कर सके. वहीं आयोजकों ने ग्राउंड गीला ना हो इसके लिए मुख्य पिच से लेकर अन्य पिचों पर भी कवर्स बढ़ा दिए.

ग्रीन पार्क स्टेडियम में बारिश से बचने के लिए किए गए सभी प्रबंध (ETV Bharat)

नई बालकनी हुई तैयार
लगातार यह बात भी सामने आ रही थी कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में फ्लड लाइट में खराबी हुई है और एक फ्लड लाइट नहीं जल रही है. साथ ही जो नए बालकनी का निर्माण कार्य कराया जाना था जिसकी वजह से यहां की दर्शक क्षमता घट रही थी. उन दोनों मामलों को लेकर इस टेस्ट मैच के वेन्यू डायरेक्टर डॉक्टर संजय कपूर ने बताया कि नई बालकनी तैयार हो गई है. जिससे 1700 दर्शकों की क्षमता ऊपर के तल पर बढ़ गई है जबकि निचले हिस्से में 1900 दर्शक बैठ सकेंगे. इस हिसाब से कानपुर में 27 सितंबर से होने वाले टेस्ट मैच के लिए कुल 26000 से अधिक दर्शक टेस्ट मैच देख सकेंगे. इसी तरीके से फ्लड लाइट के मामले को लेकर वेन्यू डायरेक्टर डॉक्टर संजय कपूर ने कहा कि कोई भी दिक्कत नहीं है.

ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त, सुपर शॉपर मशीन भी ग्राउंड पर
ग्रीन पार्क स्टेडियम में जहां बूंदाबांदी से मैदान का कुछ हिस्सा गीला हुआ है. वहीं वेन्यू डायरेक्टर का कहना है कि अगर शुक्रवार से भी लेकर आगे के दिनों में अगर बारिश होती है तो ड्रेनेज सिस्टम को पूरी तरीके से ठीक कर दिया गया है. इसके अलावा दो सुपर शॉपर मशीनें भी ग्राउंड पर हैं. यही नहीं जो मैच है उसकी पूरी तैयारी भी है.

कानपुर टेस्ट पर बारिश का साया
मैच को लेकर कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है. इस वजह से कानपुर में 27 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक 30 से 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं बादलों की जो आवाजाही है वह भी 30 सितंबर तक बनी रहेगी.

घंटी बजाकर मैच की होगी शुरुआत
ग्रीन पार्क के वेन्यू डायरेक्टर डॉ संजय कपूर ने बताया कि 27 सितंबर से होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जहां मुख्य अतिथि होंगे और वही रिंगिंग बेल बजाकर इस मैच की शुरुआत की जाएगी. इसके अलावा 300 से अधिक वीवीआईपी मेहमानों को मैच के लिए बुलाया गया है. जिसमें कई मंत्री व विधायक शामिल हैं. यही नहीं यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है. सीएम योगी ने 5 दिनों में किसी एक दिन आने के लिए उन्हें आश्वस्त भी किया है.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details