नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ इंडियन क्रिकेट टीम ने आक्रामक क्रिकेट खेला. इसके साथ ही भारत और बांग्लादेश के बीच शहर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक हो गया है. इस मैच में टीम इंडिया ने जिस विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की उसने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. इस मैच में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे तेज 50, सबसे तेज 100, सबसे तेज 150 और सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
मैंने भारत को बैजबॉल क्रिकेट खेलते हुए देखा : वॉन
इस शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक बड़ा बयान दिया है. वॉन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं देख रहा हूं भारत बैजबॉल खेल रहा है'. क्रिकेटर को इस पोस्ट पर भारतीय फैंस ने आढ़े हाथों लिया और इंग्लैंड टीम की हार की याद दिला दी. बता दें कि फैंस मान रहे हैं कि ऐसा पोस्ट कर माइकल वॉन भारत पर तंज कसना चाह रहे हैं.