दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली के बल्ले से आकाश दीप ने मचाई तबाही, गेंद का बना दिया तारा - IND vs BAN 2nd Test

Akash Deep hits sixes with Virat Kohli bat : भारत और बांग्लादेश मैच के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आकाश दीप टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से बल्लेबाजी करने के लिए आए और उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए तबाई मचा दी. पढ़िए पूरी खबर..

Akash Deep and Virat Kohli
आकाश दीप और विराट कोहली (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 30, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 10:51 PM IST

नई दिल्ली: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में फैंस को मैदान पर एक अद्भुत नजारा देखने के लिए मिला, जहां टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से मैदान पर खेलने के लिए आए. विराट के इस बल्ले से खेलते हुए आकाश ने लगातार दो गेंदों पर दो छक्के ठोक दिए और मैदान में फैंस को खुश होने का बेहतरीन मौका दिया.

विराट के बल्ले से आकाश दीप ने उड़ाए छक्के
आकाश दीप भारत की पहली पारी के 34वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए आए. उनके सामने बांग्लादेश के अनुभवी स्पिन गेंदबाज शाकिब अल हसन गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद शाकिब ने आकाश को डॉट डाली. इसके बाद पांचवी गेंद पर आकाश ने मिड ऑन और मिड विकेट के बीच में एक आतिशी छक्का जड़ दिया. इसके बाद शाकिब की अगली गेंद पर आकाश ने मिड ऑन के ऊपर से तूफानी छक्का जड़ दिया. उनके ये शॉट काफी ताकतवर और लंबे थे. हालंकि वो अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए और अगले ही ओवर में मेहदी हसन मिराज की गेंद पर खादिल अहमद के हाथों कैच आउट हो गए. उन्होंने 12 रनों का योगदान दिया.

आकश के छक्कों पर दिखा विराट का रिएक्शन
आकाश दीप ने जब विराट कोहली के बल्ले के साथ छक्के मारे उस दौरान विराट ड्रेसिंग रूम में बैठकर हंसते हुए नजर आए. विराट के साथ-साथ वहां मौजूद अन्य खिलाड़ी भी हंसते हुए देखे गए. विराट का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान आकाश दीप को अपना बल्ला गिफ्ट किया था. आकाश ने कहा था कि वो इस बल्ले से खेलेंगे नहीं बल्कि इसे दीवार पर सजा कर रखेंगे. लेकिन आज उन्होंने विराट के उसी बल्ले से खेलते हुए दो बेहतरीन छक्के लगाए.

मैच का अब तक का हाल
इस मैच में बांग्लादेश ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए. इसके बाद दो दिन बारिश के चलते खेल नहीं हो पाया. मैच के चौथे दिन बांग्लादेश को 233 पर भारत ने ऑलआउट कर दिया. भारत ने अपनी पहली पारी 285 रनों पर 9 विकेट पर घोषित कर दी. इसके साथ ही इंडिया ने बांग्लादेश पर 52 रनों की लीड ले ली. अब तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 1 रन बना लिए है.

ये खबर भी पढ़ें :यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में मचाया तूफान, बांग्लादेशी गेंदबाजी की धुलाई कर रच डाला इतिहास
Last Updated : Sep 30, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details