नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6-10 दिसंबर तक खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चोट से उभर चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए एडिलेड टेस्ट से पहले नेट्स में वापसी कर ली है.
चोट के बाद अभ्यास पर लौटे गिल
गिल ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच मिस किया था. गिल को पर्थ के वाका में स्लिप कॉर्डन में कैच लेते समय बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था, जिसके चलते वो मैच से बाहर हो गए थे. हालांकि टीम इंडिया ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली थी. अब शुभमन गिल को अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में वापसी कर ली है. उन्होंने नेट्स में जमकर पसीना बहाया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे उनके फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं.