दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोट से उभरकर नेट्स में लौटा भारत का ये धांसू बल्लेबाज, एडिलेड में कंगारुओं के खिलाफ तबाही मचाने को तैयार

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने चोट के बाद कमबैक कर लिया है. अब वो एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ खेलने को तैयार है.

Shubman Gill
शुभंमन गिल (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 29, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 4:17 PM IST

नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6-10 दिसंबर तक खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चोट से उभर चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए एडिलेड टेस्ट से पहले नेट्स में वापसी कर ली है.

चोट के बाद अभ्यास पर लौटे गिल
गिल ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच मिस किया था. गिल को पर्थ के वाका में स्लिप कॉर्डन में कैच लेते समय बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था, जिसके चलते वो मैच से बाहर हो गए थे. हालांकि टीम इंडिया ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली थी. अब शुभमन गिल को अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में वापसी कर ली है. उन्होंने नेट्स में जमकर पसीना बहाया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे उनके फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं.

बीसीसीआई ने भी टीम इंडिया के अभ्यास सत्र का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में गिल दूसरे टेस्ट मैच से पहले अपनी कमर कसते हुए नजर आ रहे हैं. गिल ने वीडियो में कहा कि, मैं चोट के बाद काफी निराश था, मैं पर्थ में खेलना चाहता था लेकिन टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. मेरी चोट की रिकवरी को लेकर में काफी खुश हूं. ये मेरी उम्मीद से जल्दी बेहतर हुई है'.

आपको बता दें कि इस पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी शुभमन गिल ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच का प्रसारण भारत में सुबह 9:30 बजे से किया जाएगा. इस मैच की प्लेइंग-11 में गिल खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें :क्या रोहित शर्मा की वापसी से कटेगा केएल राहुल का पत्ता, इस वजह से प्लेइंग-11 से हो सकते हैं बाहर?
Last Updated : Nov 29, 2024, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details