हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम नवंबर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. जिसके लिए चर्चाएं शुरू हो चुकी है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरुआती टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ता और शीर्ष अधिकारी को बता दिया है कि वह 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. 37 वर्षीय रोहित ने निजी मामले का हवाला देते हुए कहा कि वह फिलहाल इससे निपट रहे हैं और अगर समस्या बनी रहती है तो पर्थ टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.
हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा, 'अगर सीरीज शुरू होने से पहले निजी मुद्दे सुलझ जाते हैं, तो वह सभी पांच टेस्ट खेल सकते हैं. आने वाले दिनों में हमें और जानकारी मिलेगी.