पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. भारत ने पहली पारी में 150 रन का मामूली स्कोर बनाया. लेकिन, तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी में स्कोर (67/7) कर दिया है. पहले दिन की समाप्ति तक भारत ऑस्ट्रेलिया से 83 रन आगे है.
पर्थ टेस्ट, पहला दिन, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (67/7)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के ऊपर मेजबान टीम को उसके घर में जल्दी ऑलआउट करने पर थी. भारत के तेज गेंदबाजों ने शुरुआत से कंगारुओं पर दबाव बना दिया और उन्हें विकेट पर टिकने का मौका ही नहीं दिया.
जसप्रीत बुमराह ने झटके 4 विकेट
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी (10) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद बुमराह ने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर उस्मान ख्वाजा (8) को कोहली के हाथों स्लिप में कैच आउट करा दिया. कंगारुओं को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब बुमराह ने अगली ही गेंद पर अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर में (19/3) कर दिया. बुमराह की कहर बरपाती गेंदों का कंगारुओं के पास कोई जवाब नहीं था. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस को भी 3 रन पर आउट कर अपनी चौथी सफलता हासिल की.