दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS Highlights: पर्थ टेस्ट में भारत ने बनाई मजबूत पकड़, तेज गेंदबाजों ने कराई वापसी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (67/7)

भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (67/7) कर दिया है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया अभी भारत से 83 रन पीछे है.

India vs Australia 1st Test Highlights
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट हाइलाइट्स (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : 10 hours ago

Updated : 6 hours ago

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. भारत ने पहली पारी में 150 रन का मामूली स्कोर बनाया. लेकिन, तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी में स्कोर (67/7) कर दिया है. पहले दिन की समाप्ति तक भारत ऑस्ट्रेलिया से 83 रन आगे है.

पर्थ टेस्ट, पहला दिन, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (67/7)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के ऊपर मेजबान टीम को उसके घर में जल्दी ऑलआउट करने पर थी. भारत के तेज गेंदबाजों ने शुरुआत से कंगारुओं पर दबाव बना दिया और उन्हें विकेट पर टिकने का मौका ही नहीं दिया.

जसप्रीत बुमराह ने झटके 4 विकेट
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी (10) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद बुमराह ने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर उस्मान ख्वाजा (8) को कोहली के हाथों स्लिप में कैच आउट करा दिया. कंगारुओं को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब बुमराह ने अगली ही गेंद पर अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर में (19/3) कर दिया. बुमराह की कहर बरपाती गेंदों का कंगारुओं के पास कोई जवाब नहीं था. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस को भी 3 रन पर आउट कर अपनी चौथी सफलता हासिल की.

भारतीय गेंदबाजों ने ढाया कहर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और डेब्यू मैच खेल रहे हर्षित राणा ने भी जसप्रीत बुमराह का भरपूर साथ दिया. इन दोनों ने भी दूसरे छोर से घातक गेंदबाजी करते हुए कंगारुओं को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. सिराज ने 2 विकेट हासिल किए. वहीं, राणा ने ट्रेविस हेड (11) को क्लीन बोल्ड कर अपना पहला टेस्ट शिकार बनाया. ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. पहली दिन की समाप्ति तक एलेक्स कैरी (19) और मिचेल स्टार्क (6) रन बनाकर नाबाद है. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में अभी भारत से 83 रन पीछे है.

भारत ने पहली पारी में बनाए 150 रन
इससे पहले भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की ओर से डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 59 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की धमाकेदार पारी खेली. ऋषभ पंत ने 37 रनों का योगदान दिया. वहीं, विवादस्पद तरीके से आउट दिए जाने से पहले केएल राहुल ने भी 26 रनों की पारी खेली. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वही, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श तीनों को 2-2 सफलता हाथ लगी.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details