दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा-'कंगारुओं को ऑस्ट्रेलिया में हराना बहुत कठिन'

भारतीय दिग्गज ने पर्थ टेस्ट और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की कप्तानी पर भी बयान दिया है.

IND VS AUS 1ST TEST
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 23, 2024, 7:28 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम कंगारुओं के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल (90*) और केएल राहुल (62*) के चलते दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 218 रनों की मजबूत बढ़त भी हासिल कर ली है.

इस मैच के बाद टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ी भविष्यवाणी की है. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शनिवार को बिहार के पूर्णिया एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है.

हरभजन ने कहा, 'भारत का प्रदर्शन बहुत ठोस है. ऑस्ट्रेलिया में दबदबा बनाना एक मुश्किल काम है, जो उन्होंने अब तक किया है. मुझे उम्मीद है कि वे अच्छी शुरुआत के बाद सीरीज का अंत दबदबे के साथ करेंगे. अगर भारत ऑस्ट्रेलिया में सीरीज 4-1 से जीतता है, तो यह बहुत खुशी की बात होगी'.

मिचेल स्टार्क और यशस्वी जायसवाल (AP Photo)

उन्होंने आगे कहा, 'मैं कप्तान बुमराह को पहले ही बधाई देता हूं क्योंकि हम यह टेस्ट मैच जीतने जा रहे हैं और उम्मीद है कि हम सीरीज में भी यही परिणाम जारी रखेंगे. हर कोई जानता है कि ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना कठिन काम है, लेकिन हमने पिछले दो दौरों में ऐसा किया है और अगर हम हैट्रिक बनाते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा'.

आपको बता दें कि शुक्रवार को शुरू हुए मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. कप्तान जसप्रीत बुमराह की पूरी टीम 150 रनों पर सिमट गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को भारतीय गेंदबाजों ने 104 पर ढेर कर दिया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5, हर्षित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट हासिल किए. भारत दूसरी पारी में 172 रन बना चुका है.

ये खबर भी पढ़ें :राहुल-जायसवाल ने कंगारू गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, कई बड़े रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details