नई दिल्ली : पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टेस्ट टीम से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शार्दुल की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए हैं. हरभजन की यह टिप्पणी युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में टेस्ट डेब्यू करने की खबरों के बीच आई है.
नीतीश ने चयनकर्ताओं को किया प्रभावित
बुधवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने नीतीश रेड्डी की जमकर तारीफ की, जिन्होंने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी20I सीरीज के दौरान भारत के लिए डेब्यू किया था.
सिर्फ 23 फर्स्ट क्लास मैचों के अनुभव के साथ, नीतीश का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बहु-प्रतिक्षित सीरीज में शामिल होना कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात रही. हालांकि, उन्होंने इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच के दौरान मोर्कल सहित चयनकर्ताओं और सहयोगी स्टाफ को प्रभावित किया है.
हरभजन सिंह ने उठाए सवाल
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टेस्ट टीम में सीनियर हार्दिक और शार्दुल के न होने और युवा नीतीश रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अचानक टीम में शामिल करने को लेकर बीसीसीआई की चयन समिति पर सवाल उठाए हैं.