नई दिल्ली : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर टीम इंडिया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया एक्शन मोड में है. इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को एक खास सलाह दी है. उन्होंने 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम से विराट कोहली पर दबाव बनाने पर अधिक फोकस करने के लिए कहा है.
विराट कोहली का बल्ला खामोश
दाएं हाथ के स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने इस साल अपने 6 टेस्ट मैचों में सिर्फ 22.72 की औसत से रन बनाए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में उनके टेस्ट मैचों के औसत 54.08 से काफी कम है. कोहली इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर भारत की 0-3 की सीरीज हार में सिर्फ 91 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए हैं. उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश है.
तीसरे नंबर के बल्लेबाज शुभमन गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण पहले टेस्ट से बाहर होने की संभावना है, ऐसे में कोहली पर पर्थ की उछाल भरी और तेज पिच पर टीम इंडिया के लिए एक बड़ी पारी खेलने का दबाव अधिक होगा. हालांकि, कोहली को ऑस्ट्रेलिया में खेलना रास आता है और यहां खेलते हुए उनके रिकॉर्डस बेहद शानदार हैं.