सिडनी:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन 11 विकेट गिरा और दूसरे दिन 15 विकेट गिरे. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर आउट करने के बाद पहली पारी में चार रन की बढ़त हासिल की. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 141/6 रन बना लिए हैं, जिससे उसकी कुल बढ़त 145 रन की हो गई है. भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर भारत में एक दिन में 15 विकेट गिर जाते तो पिच को लेकर हंगामा मच जाता. उन्होंने कहा कि सिडनी की पिच टेस्ट के मैच खेलने के लिए आदर्श नहीं है.
पिच पर इतनी घास थी की गायें इस पर चर सकती थीं: गावस्कर
गावस्कर ने कहा, ग्लेन मैकग्रा ने कहा था कि उन्होंने पीच पक इतनी घास कभी नहीं देखी, क्या आपने किसी पूर्व भारतीय क्रिकेटर को पिच के बारे में शिकायत करते सुना है? पूर्व (ऑस्ट्रेलियाई और अंग्रेजी क्रिकेटर) हमेशा भारतीय पिचों और परिस्थितियों के बारे में बात करते रहते हैं. हम शिकायत करने वाले नहीं हैं. आप हमें कभी शिकायत करते नहीं पाएंगे. लेकिन भारत में एक दिन में 15 विकेट गिरता तो अब तक हंगामा मच जाता. गावस्कर ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, जब हमने कल पिच देखी तो ईस पर इतनी घास थी की गायें इस पर चर सकती थीं. यह आदर्श टेस्ट मैच पिच नहीं है.
बुमराह के बिना 200 का स्कोर बचाना मुश्किल: गावस्कर
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि बुमराह की वापसी टीम के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि टीम के पास केवल चार विकेट बचे हैं और अगर 31 वर्षीय बुमराह तीसरे दिन गेंदबाजी नहीं करते हैं तो 200 रन की बढ़त भी सुरक्षित नहीं हो सकती है. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, देखिए अगर भारत 40 रन और बनाता है या 185 रन बनाता है तो उनके पास अच्छा मौका है, लेकिन यह सब जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर निर्भर करता है. अगर जसप्रीत बुमराह फिट हैं तो 145-150 रन काफी हो सकते हैं. लेकिन अगर बुमराह फिट नहीं हैं तो 200 के आसपास का स्कोर भी काफी नहीं हो सकता है.