सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में कई बड़े बदलाव किए हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे टेस्ट के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग-11 से ड्रॉप किया गया है. उनके स्थान पर दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है.
रोहित शर्मा ड्रॉप, बुमराह को कमान
सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की कमान शानदार फॉर्म में चल रहे दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में दी गई है. बुमराह की कप्तानी में भारत ने पर्थ में खेले गए सीरीज की पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी. इस सीरीज में वह अब तक कुल 30 विकेट दर्ज कर चुके हैं.
आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा
भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए सिडनी टेस्ट को हर हाल में जीतना जरूरी है. इस महत्वपूर्ण मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक और बदलाव है. चोटिल आकाश दीप की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की टीम में वापसी हुई है.
टॉस जीतकर भारत की पहले बल्लेबाजी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे 5वें टेस्ट में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. स्पिनरों के लिए मददगार सिडनी की पिच पर भारतीय टीम रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के साथ मैदान पर उतरी है.