दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिडनी टेस्ट में भारत को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर मैदान से बाहर - JASPRIT BUMRAH INJURED

दाएं हाथ के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिडनी में चोट लग गई है. उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 4, 2025, 9:19 AM IST

Updated : Jan 4, 2025, 9:37 AM IST

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत को बड़ा झटका लगा है. भारतीय कप्तान और अपनी गेंदबाजी से कंगारुओं को बुरी तरह से परेशान कर रहे जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं. जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए हैं. उनके स्थान पर अब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल
दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लंच के बाद दूसरे सेशन के शुरुआत में एक ओवर फेंका. इसके तुरंत बाद वह मैदान छोड़कर चले गए और तब से मैदान पर वापस नहीं लौटे हैं. उनको यह चोट कैसे और कब लगी है यह अभी स्पष्ट नहीं है.

स्कैन के लिए ले जाया गया अस्पताल
बुमराह को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है. लाइव मैच के दौरान टीवी पर दिखाया गया कि वह कार में बैठकर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) से बाहर जा रहे हैं. इसका मतलब है कि वह कम से कम इस सेशन में वापस नहीं आएंगे. आगे की जानकारी का इंतजार है.

चोट कितनी गंभीर इसका अंदाजा नहीं
जसप्रीत बुमराह की चोट कितनी गंभीर है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं हैं. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. सिडनी में खेले जा रहे सीरीज डिसाइडर मुकाबले में बुमराह का मैदान पर होना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बुमराह का प्रदर्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. इस सीरीज में वह अब तक 5 मैचों की 9 पारियों में 13.06 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 32 विकेट झटक चुके हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 2.76 का रहा है. उम्मीद है कि वह सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी करने वापस लौटेंगे और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Jan 4, 2025, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details