नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट को जीतने के लिए भारत को मेजबान टीम से 340 रनों का लक्ष्य मिला है. अब तक इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 19 ओवर में 2 विकेट खोकर 25 रन बना चुकी है. भारत के लिए यशस्वी जासवाल (12) और विराट कोहली (0) खेल रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा (9) और केएल राहुल (0) पर पवेलियन लौट गए.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 पर सिमटी इस मैच के पांचवें दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने की थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपना खेल 82 ओवर में 9 विकेट पर 228 रनों से आगे खेलना शुरू किया. नाथन लियोन 41 और स्कॉट बोलैंड 10 रनों से आगे पारी को बढ़ाया लेकिन ये दोनों ज्यादा रन नहीं जोड़ पाए और सिर्फ 6 रन चौथे दिन के स्कोर में एड कर पाए. ऑस्ट्रेलिया ने अपना 10वां विकेट नाथन लियोन 41 के रूप में हासिल किया, जबकि बोलैंड 14 रन बनाकर नाबाद रहे.
जसप्रीत बुमराह ने झटके 5 विकेट भारत के लिए पांचवें दिन अंतिम विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया. बुमराह ने नाथन लियोन को 41 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपना फाइव विकेट हॉल भी हासिल कर लिया. इस मैच में बुमराह ने सैम कोंस्टस (8), ट्रेविस हेड (1), मिचेल मार्श (0), एलेक्स कैरी (2) और नाथन लियोन (41) को अपना शिकार बनकर बॉक्सिंग डे टेस्ट में फाइव विकेट हॉल हासिल किया.
इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने मौजूद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने 30 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हुए हैं.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में पर आए इन 2 खिलाड़ियों के शतक इससे पहले भारत के लिए पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक लगाया था. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली थी. रेड्डी ने भारत के लिए 189 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के के साथ 114 रनों की पारी खेली तो वहीं, स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 197 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों के साथ 140 रनों की पारी खेली थी.