नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार यानी 26 दिसंबर से खेला जाने वाला है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच भारत में सुबह 5 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट मैच को जीतकर दोनों टीमों सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी. इस समय सीरीज 3 मैचों की समाप्ति के बाद 1-1 की बराबरी पर है.
इस मैच में भारतीय टीम की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पर नजर रहने वाली हैं, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई फैंस स्टीव स्मिथ और नाथन लियोन पर नजर लगाए बैठे होंगे. क्योंकि इन सभी खिलाड़ियों के आंकड़े एमसीजी पर काफी अच्छे हैं. इस सभी खिलाड़ी उन एक्टिव प्लेयर्स में हैं, जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा है.
इन खिलाड़ियों ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. विराट भारत और स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेलबर्न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं, बुमराह और लियोन इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
मेलबर्न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव बल्लेबाज
स्टीव स्मिथ : मेलबर्न क्रिकेट क्रिकेट पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं. उन्होंने इस मैदान पर 11 मैचों की 18 पारियों में 78.07 की औसत के साथ 1093 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
विराट कोहली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली मेलबर्न क्रिकेट क्रिकेट पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले उन बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा हैं. जबकि एक्टिव भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ऊपर अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
विराट कोहली ने 3 मैचों की 6 पारियों में 55.66 की औसत के साथ कुल 316 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. अब उनके पास एमसीजी में अपने आंकड़े और सुधारने का मौका होगा. रहाणे ने भी 3 मैचों की 6 पारियों में 2 शतकों के साथ 369 रन बनाए हैं.
मेलबर्न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक्टिव गेंदबाज
नाथन लियोन :ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन मेलबर्न क्रिकेट क्रिकेट पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक्टिव गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने 13 मैचों की 24 पारियों में 32.13 की औसत और 3.20 की इकोनॉमी के साथ 45 विकेट लिए हैं.
जसप्रीत बुमराह : मेलबर्न क्रिकेट क्रिकेट पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक्टिव भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह सबसे ऊपर हैं. बुमराह ने यहां पर सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 5 पारियों में 39.62 की औसत और 2.47 की इकोनॉमी के साथ 15 विकेट चटकाए हैं.
उन्होंने यहां पर एक बार 5 विकेट हॉल भी हासिल किया है. मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह के नाम हैं, उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 21 विकेट अपने नाम किए हैं.