मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारतीय टीम ने दूसरे दिन 46 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे. अब तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया अब तक 65 ओवर में 7 विकेट खोकर 221 रन बना चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 122.4 ओवर में 474 रन बनाए थे.
बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय पारी के दौरान कुछ ऐसा देखने के लिए मिला था, जिसने सभी को हैरान कर दिया था. दरअसल भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 118 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के के साथ 82 रन बनाकर खेल रहे थे. तब उन्होंने 40वें ओवर की स्कॉट बोलैंड की छठी गेंद को मिड ऑन पर खेला और रन लेने के दौड़ पड़े थे. इस दौरान उनके पार्टनर विराट कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड पर ही खड़े रहे वो रन लेने के लिए नहीं दौड़े. इसके साथ ही विराट बॉल की ओर देखते रहे और तब तक यशस्वी जायसवाल उनकी पास आ चुके थे, जिसके बाद उनके पास वापस लौटने का मौका नहीं बचा था.