मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसम्बर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चौथे टेस्ट शुरू होगा. स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल करने की तैयारी कर रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में भिड़ेंगे. ये दोनों दिग्गज इस टेस्ट में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के लक्ष्य से मैदान में उतरेंगे.
बुमराह 200 टेस्ट विकेट से 6 कदम दूर
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं और उनके पास इस मैच में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का मौका है. 6 और विकेट लेने के साथ ही बुमराह 200 टेस्ट विकेट की उपलब्धि हासिल कर लेंगे. इससे पहले केवल 5 भारतीय तेज गेंदबाज - कपिल देव, ईशांत शर्मा, जवागल श्रीनाथ और मोहम्मद शमी ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं. कुल मिलाकर, सिर्फ 11 भारतीय गेंदबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की है.
स्टीव स्मिथ 10 हजार टेस्ट रन से 191 रन दूर
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक और क्रिकेटर हैं, जिनके पास रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने का मौका होगा. वह टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने से 191 रन दूर हैं. ऐसा करके, वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन सकते हैं.