दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चौथे टेस्ट में बुमराह और स्मिथ पर रहेंगी सबकी नजरें, ये बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के करीब - IND VS AUS 4TH TEST

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसम्बर से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह और स्टीव स्मिथ बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं.

Jasprit Bumrah and steve smith
जसप्रीत बुमराह और स्टीव स्मिथ (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 24, 2024, 10:11 AM IST

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसम्बर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चौथे टेस्ट शुरू होगा. स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल करने की तैयारी कर रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में भिड़ेंगे. ये दोनों दिग्गज इस टेस्ट में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के लक्ष्य से मैदान में उतरेंगे.

बुमराह 200 टेस्ट विकेट से 6 कदम दूर
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं और उनके पास इस मैच में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का मौका है. 6 और विकेट लेने के साथ ही बुमराह 200 टेस्ट विकेट की उपलब्धि हासिल कर लेंगे. इससे पहले केवल 5 भारतीय तेज गेंदबाज - कपिल देव, ईशांत शर्मा, जवागल श्रीनाथ और मोहम्मद शमी ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं. कुल मिलाकर, सिर्फ 11 भारतीय गेंदबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की है.

स्टीव स्मिथ 10 हजार टेस्ट रन से 191 रन दूर
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक और क्रिकेटर हैं, जिनके पास रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने का मौका होगा. वह टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने से 191 रन दूर हैं. ऐसा करके, वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन सकते हैं.

एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं. ख़ास बात यह है कि स्मिथ ने अपने करियर में 6 बार टेस्ट में 191 या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर
बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. भारत ने पहले टेस्ट में जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अगले मुकाबले में जीत के साथ वापसी की. वहीं, बारिश से प्रभावित तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया. अब, दो और मैच होने के साथ, सीरीज के नतीजे से दोनों टीमों के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाएं प्रभावित हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details