नई दिल्ली:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जारहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की नजर हो गया. पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका. जिसकी वजह से रोमांचक मुकाबला देखने के लिए गाबा स्टेडियम आए दर्शक निराश हो गए. हालांकि, इस उदासी में एक अच्छी बात यह भी रही कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन मैच देखने आए सभी 30,145 प्रशंसकों को पूरा रिफंड जारी कर दिया.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 10 लाख डॉलर का नुकसान कैसे?
उस हिसाब से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 10 गेंद कम रहने की वजह से 10 लाख डॉलर का भारी नुकसान हुआ. ऐसा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की नीति के कारण हुआ, जिसके तहत दर्शकों को एक दिन के खेल के दौरान 15 ओवर से कम फेंके जाने पर टिकटों का पूरा रिफंड मिलता है. अगर 10 और गेंदों का खेल हो जाता तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया रिफंड से बच जाता.
भारत द्वारा बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित पहले दिन 13.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए थे. लगातार बूंदाबांदी के कारण छठे ओवर में खेल कुछ समय के लिए रुका था, लेकिन फिर भारी बारिश के कारण पहले दिन के खेल को 13.2 ओवर में ही रोक दिया गया. पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर है, जिसमें भारत ने पर्थ में पहला मैच 295 रनों से जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.