नई दिल्ली:भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 14 दिसंबर (शनिवार) को सुबह 5:50 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. कंगारुओं की प्लेइंग-11 में सबसे बड़ा बदलाव जोश हेजलवुड के रूप में देखने को मिला है. एडिलेड टेस्ट से चोट के चलते बाहर हुए हेजलवुड अब ब्रिसबेन में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.
बोलैंड की जगह हेजलवुड हुए प्लेइंग-11 में शामिल ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉट बोलैंड को टीम से बाहर कर दिया है. उनकी जगह पर जोश हेजलवुड की वापसी हुई है. हेजलवुड को एडिलेड से बाहर रहे थे. कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि गाबा में स्कॉट बोलैंड की जगह हेजलवुड को मौका दिया जाएगा. इसके अलावा टीम में और कोई बदलाव नहीं हुआ है, जो टीम पहले और दूसरे टेस्ट में खेली थी सेम वहीं टीम तीसरे टेस्ट में खेलती हुई नजर आएंगी.
आपको बता दें कि हेजलवुड को साइड स्ट्रेन की समस्या थी, जिसे लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज से पहले चिंता थी. इसके बाद वो दूसरे टेस्ट से बाहर भी रहे थे. कमिंस ने शुक्रवार को प्रेस से बात करते हुए कहा, 'उसे कोई परेशानी नहीं हुई. उसने कल बहुत अच्छी गेंदबाजी की है. उसे और मेडिकल टीम को पूरा भरोसा है कि वह पूरी तरह फिट है'.
भारत ने पर्थ टेस्ट में जीत हासिल की थी, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट जीता और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. अब गाबा में भारत को जीत हासिल कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जीत हासिल करनी होगी. भारत की तीसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 कैसी होगी, इसको लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है.