दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग-11 का ऐलान, गाबा में होगी इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी - IND VS AUS 3RD TEST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है.

Australia Announced his playing 11
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 13, 2024, 9:35 AM IST

नई दिल्ली:भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 14 दिसंबर (शनिवार) को सुबह 5:50 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. कंगारुओं की प्लेइंग-11 में सबसे बड़ा बदलाव जोश हेजलवुड के रूप में देखने को मिला है. एडिलेड टेस्ट से चोट के चलते बाहर हुए हेजलवुड अब ब्रिसबेन में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.

बोलैंड की जगह हेजलवुड हुए प्लेइंग-11 में शामिल
ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉट बोलैंड को टीम से बाहर कर दिया है. उनकी जगह पर जोश हेजलवुड की वापसी हुई है. हेजलवुड को एडिलेड से बाहर रहे थे. कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि गाबा में स्कॉट बोलैंड की जगह हेजलवुड को मौका दिया जाएगा. इसके अलावा टीम में और कोई बदलाव नहीं हुआ है, जो टीम पहले और दूसरे टेस्ट में खेली थी सेम वहीं टीम तीसरे टेस्ट में खेलती हुई नजर आएंगी.

आपको बता दें कि हेजलवुड को साइड स्ट्रेन की समस्या थी, जिसे लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज से पहले चिंता थी. इसके बाद वो दूसरे टेस्ट से बाहर भी रहे थे. कमिंस ने शुक्रवार को प्रेस से बात करते हुए कहा, 'उसे कोई परेशानी नहीं हुई. उसने कल बहुत अच्छी गेंदबाजी की है. उसे और मेडिकल टीम को पूरा भरोसा है कि वह पूरी तरह फिट है'.

भारत ने पर्थ टेस्ट में जीत हासिल की थी, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट जीता और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. अब गाबा में भारत को जीत हासिल कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जीत हासिल करनी होगी. भारत की तीसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 कैसी होगी, इसको लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

ये खबर भी पढ़ें :रोहित शर्मा को इस खिलाड़ी से मिली बड़ी सलाह, क्या ओपनिंग से कटेगा केएल राहुल का पत्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details