दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बुमराह ने स्टीव स्मिथ को आउट कर बनाया रिकॉर्ड, कंगारुओं ने भारतीय गेंदबाजों के सामने टेके घुटने - IND VS AUS 1ST TEST

पर्थ टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट कर एक दुर्लभ रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Steve Smith and Jasprit Bumrah
स्टीव स्मिथ और जसप्रीत बुमराह (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 22, 2024, 6:58 PM IST

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी यूनिट ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने घुटने टेक दिए. भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले दिन के अंत तक विपक्षी टीम का स्कोर (67/7) कर दिया. चायकाल से ठीक पहले भारत 49.4 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गया. लेकिन अंतिम सेशन में सिर्फ 27 ओवर में 7 विकेट चटकाकर गेंदबाजों ने भारत की जबरदस्त वापसी कराई.

स्टंप्स के समय तक एलेक्स कैरी (19) और मिशेल स्टार्क (6) रन बनाकर नाबाद रहे. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया अभी भारत से 83 रन पीछे है. पर्थ टेस्ट के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे और इस दौरान कई रिकॉर्ड बने.

ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम हुआ ध्वस्त
यह 1980 के बाद से दूसरा मौका था जब ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू टेस्ट की एक पारी में स्कोर 40 पर पहुंचने से पहले अपने पहले 5 विकेट गंवाए. इससे पहले, उन्होंने 2016 में होबार्ट में 17 के कुल स्कोर पर 5 विकेट गंवाए थे.

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के पहले दिन सबसे ज़्यादा विकेट
1952 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के पहले दिन सबसे ज़्यादा 17 विकेट गिरे.

ऑस्ट्रेलिया में पहली पारी का सबसे कम स्कोर
पर्थ टेस्ट में भारत का पहली पारी का 150 रन पर ऑल आउट होना पिछले 24 सालों में ऑस्ट्रेलिया में संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है. इससे पहले 2000 में सिडनी में भारत पहली पारी में 150 रन पर ऑल आउट हो गया था. साथ ही, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट की पहली पारी में भारत का 200 से कम पर ऑल आउट होना छठी बार हुआ है.

बुमराह ने स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट कर बनाया रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट इतिहास में स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज बनकर इतिहास की किताब में अपना नाम दर्ज करा लिया है. स्मिथ को पहली बार गोल्डन डक पर आउट 2014 में किया गया था, जब दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने यही उपलब्धि हासिल की थी.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details