पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी यूनिट ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने घुटने टेक दिए. भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले दिन के अंत तक विपक्षी टीम का स्कोर (67/7) कर दिया. चायकाल से ठीक पहले भारत 49.4 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गया. लेकिन अंतिम सेशन में सिर्फ 27 ओवर में 7 विकेट चटकाकर गेंदबाजों ने भारत की जबरदस्त वापसी कराई.
स्टंप्स के समय तक एलेक्स कैरी (19) और मिशेल स्टार्क (6) रन बनाकर नाबाद रहे. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया अभी भारत से 83 रन पीछे है. पर्थ टेस्ट के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे और इस दौरान कई रिकॉर्ड बने.
ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम हुआ ध्वस्त
यह 1980 के बाद से दूसरा मौका था जब ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू टेस्ट की एक पारी में स्कोर 40 पर पहुंचने से पहले अपने पहले 5 विकेट गंवाए. इससे पहले, उन्होंने 2016 में होबार्ट में 17 के कुल स्कोर पर 5 विकेट गंवाए थे.