नई दिल्ली:इंडियन क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इन दिनों अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 दोहरे शतकों के साथ रनों का अंबार लगा दिया है. इस दमदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में मिला है. यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बना ली है. उन्होंने रोहित शर्मा को नंबर 10 से हटाकर उस नंबर पर अपना कब्जा कर लिया है. यशस्वी अब टॉप 10 में शामलि भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं.
आईसीसी टेस्ट रैकिंग में यशस्वी जायसवाल का धमाल, टॉप 10 से रोहित को हटाकर बनाया स्थान - Yashasvi Jaiswal
यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में कमला कर दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप 10 बल्लेबाजों में अपनी जगह बना ली है.
Published : Mar 6, 2024, 4:33 PM IST
टॉप 10 में पहुंच जायसवाल
इस समय यशस्वी जायसवाल आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 727 रैटिंग प्वाइंट्स हैं और वो नंबर 10 पर बने हुए हैं. उनसे एक स्थान नीचे रोहित शर्मा 720 रैटिंग अंकों के साथ 11वें नंबर पर मौजूद हैं. टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों की रेस में विराट कोहली 744 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर 8 पर बने हुए हैं. इस समय टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं. उन्होंने 870 अंकों के साथ नंबर 1 पर कब्जा किया हुआ है.
आपको बता दें कि यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में 69 वें स्थान पर थे. इस सीरीज में जायसवाल 4 मैचों की 8 पारियों में 2 दोहरे शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 655 रन बना चुके हैं. इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने 59 स्थानों की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर कब्जा कर लिया है. अब उनके पास मौका होगा कि धर्मशाल में होने वाले अंतिम मैच में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी रैंकिंग में और सुधार कर सकें.