दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जायसवाल ने टी20 रैंकिंग में किया कमाल, सूर्या के बाद टॉप 6 में जगह बनाने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज - T20 RANKINGS - T20 RANKINGS

ICC Men's T20I Rankings: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बाद युवा सलामी बल्लेबाज यशवी जायसवाल अपने करियर की सर्वोच्च टी20 रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. उन्होंने टॉप 10 में जगह बनाते हुए नंबर 6 पर अपना कब्जा किया है. पढ़िए पूरी खबर...

ICC Men's T20I Rankings
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ब्लेसिंग मुजरबानी के साथ (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 17, 2024, 6:14 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी की ओर से नई टी20 रैंकिंग जारी की गई है.भारत के यशस्वी जायसवाल ने करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग हासिल करते हुए महत्वपूर्ण छलांग लगाई, जबकि शुभमन गिल ने भी जिम्बाब्वे दौरे के समापन के बाद रैंकिंग में भारी उछाल देखा गया है. जायसवाल 4 पायदान की छलांग लगाकर आईसीसी पुरूष टी20 रैंकिंग में 743 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड पहले स्थान पर हैं. सूर्यकुमार यादव 797 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, जिनकी बराबरी इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट ने की है, उसके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम का स्थान है.

गिल और जायसवाल ने मचाया धमाल
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भारत के कार्यवाहक कप्तान गिल 36 पायदान की छलांग लगाकर रैंकिंग में 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं. गिल टी20 रैंकिंग में भारत के चौथे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए क्योंकि उन्होंने 42वें स्थान पर काबिज रोहित शर्मा और 51वें स्थान पर काबिज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया, जो टी20 विश्व कप 2024 के समापन के साथ खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं. गिल दूसरे स्थान पर काबिज सूर्यकुमार यादव, छठे स्थान पर काबिज जायसवाल और 8वें स्थान पर काबिज रुतुराज गायकवाड़ से पीछे हैं.

गिल पांच मैचों में 125.93 के स्ट्राइक रेट और 42.50 की औसत से 170 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे थे. मुंबई में टी20 विश्व कप समारोह के कारण पहले दो टी20आई से चूकने वाले जायसवाल ने चौथे टी20 में 93 रनों की शानदार पारी खेली और तीन टी20 मैचों में 141 रन बनाए. उन्होंने 165.88 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ श्रृंखला में 70.50 की औसत से रन बनाए. युवा भारतीय ब्रिगेड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से जीती.

मुजरबानी और रजा ने लगाई छलांग
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने 11 पायदान की छलांग लगाई और वे टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में 44वें स्थान पर पहुंच गए. इस बीच प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए वाशिंगटन सुंदर 36 पायदान की छलांग लगाकर 46वें स्थान पर पहुंच गए और मुकेश कुमार 21 पायदान की छलांग लगाकर 73वें स्थान पर पहुंच गए. इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 बने हुए हैं. जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने भारत के खिलाफ बल्ले और गेंद से अच्छे प्रदर्शन के बाद ऑलराउंडरों की रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल किया.

आईसीसी टी20 रैंकिंग

  • नंबर 1 बल्लेबाज - ट्रेविस हेड (844 रेटिंग प्वाइंट्स)
  • नंबर 1 गेंदबाज - आदिल राशिद (718 रेटिंग प्वाइंट्स)
  • नंबर 1 - ऑलराउंडर - विनंदु हसरंगा (222 रेटिंग प्वाइंट्स)
ये खबर भी पढ़ें :जडेजा ने अपनी मां के लिए किया भावुक पोस्ट, सोशल मीडिया पर शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details