नई दिल्ली : पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के स्टैंड-इन कप्तान सैम करन की टीम में भूमिका पर सवाल उठाया. पंजाब किंग्स अपने होम ग्राउन्ड पर रविवार को गुजरात टाइटन्स से हार गई. जिसके बाद पंजाब किंग्स के वैकल्पिक कप्तान सैम करन पर सहवाग का गुस्सा फूट पड़ा. सहगाव ने करन को खूब खरी-खरी सुनाई.
पंजाब किंग्स को अपने घरेलू मैदान पर गुजरात से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जो इस सीजन टीम की छठी हार है. सहवाग की यह टिप्पणी पीबीकेएस को कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में गुजरात जाइंट्स के हाथों हार झेलने के बाद आई. करन ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए और अपने दो ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट लिया.
क्रिकबज पर सहवाग ने कहा, 'अगर मैं पीबीकेएस डगआउट में होता, तो मैं उसे अपनी टीम में नहीं चुनता, न तो बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में और न ही गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में'.