दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पंजाब किंग्स की हार के बाद सहवाग ने सैम करन को सुनाई खरी-खोटी, बोले- इस तरह के खिलाड़ी की कोई जरूरत नहीं - IPL 2024

पूर्व भारतीय खिलाड़ी विरेंद्र सहवाग ने रविवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की हार के बाद कप्तान सैम करन की जमकर आलोचना की है. सहवाग ने यहां तक कह दिया है कि करन किसी लायक नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

Virender Sehwag slams Sam Curran
वीरेंद्र सहवाग ने सैम करन की आलोचना की

By IANS

Published : Apr 22, 2024, 4:30 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के स्टैंड-इन कप्तान सैम करन की टीम में भूमिका पर सवाल उठाया. पंजाब किंग्स अपने होम ग्राउन्ड पर रविवार को गुजरात टाइटन्स से हार गई. जिसके बाद पंजाब किंग्स के वैकल्पिक कप्तान सैम करन पर सहवाग का गुस्सा फूट पड़ा. सहगाव ने करन को खूब खरी-खरी सुनाई.

पंजाब किंग्स को अपने घरेलू मैदान पर गुजरात से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जो इस सीजन टीम की छठी हार है. सहवाग की यह टिप्पणी पीबीकेएस को कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में गुजरात जाइंट्स के हाथों हार झेलने के बाद आई. करन ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए और अपने दो ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट लिया.

क्रिकबज पर सहवाग ने कहा, 'अगर मैं पीबीकेएस डगआउट में होता, तो मैं उसे अपनी टीम में नहीं चुनता, न तो बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में और न ही गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में'.

उन्होंने आगे कहा, 'वो खिलाड़ी किसी काम का नहीं अगर वह थोड़ी गेंदबाजी और थोड़ी बल्लेबाजी कर सकता है. या तो आप ठीक से बल्लेबाजी करें और हमें मैच जिताएं, या फिर अपनी गेंदबाजी से हमें जिताएं. मुझे यह छोटे-छोटे हिस्से में बंटे खिलाड़ी समझ में नहीं आते'.

इस सीजन में करन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. उन्होंने 8 पारियों में 116.03 की स्ट्राइक रेट से केवल 152 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक भी शामिल है. गेंदबाजी के मामले में उन्होंने 8 मैचों में 8.79 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details