उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

हरियाणा पुरुष और ओडिशा महिला टीम ने रग्बी सेवेंस में जीता स्वर्ण, दिखाया शानदार गेम - 38TH NATIONAL GAMES 2025

38वें नेशनल गेम्स में आयोजित रग्बी सेवेंस में हरियाणा पुरुष और ओडिशा महिला टीम ने फाइनल में जीत दर्ज की.

uttarakhand 38th National Games
38वें नेशनल गेम्स में आयोजित रग्बी सेवेंस (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 1, 2025, 6:58 AM IST

Updated : Feb 1, 2025, 7:14 AM IST

देहरादून (उत्तराखंड):महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के गंगा एथलेटिक्स स्टेडियम में हरियाणा पुरुष और ओडिशा महिला रग्बी सेवेंस टीमों ने राष्ट्रीय खेल में लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. हरियाणा ने पुरुषों के फाइनल में महाराष्ट्र को 22-7 से हराया, जबकि ओडिशा की महिला टीम ने बिहार को 29-5 से हराया.

आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरी हरियाणा पुरुष टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा. महाराष्ट्र ने मुकाबले में संघर्ष करते हुए स्कोर 7-7 से बराबर किया. लेकिन इसके बाद हरियाणा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मुकाबला अपने नाम किया. साथ ही फाइनल में हरियाणा की टीम ने तीसरी बार जीत दर्ज की.

सेमीफाइनल में महाराष्ट्र से हारने के बाद ओडिशा की महिला टीम कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में पश्चिम बंगाल के खिलाफ धीमी शुरुआत कर 0-10 से पिछड़ गई. लेकिन इसके बाद उसने शानदार वापसी करते हुए 26-10 की बढ़त बना ली और पश्चिम बंगाल को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

सेमीफाइनल में महाराष्ट्र से हारने के बाद ओडिशा की पुरुष टीम कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में पश्चिम बंगाल के खिलाफ धीमी शुरुआत कर 0-10 से पिछड़ गई थी. लेकिन इसके बाद उसने शानदार वापसी करते हुए 26-10 की बढ़त बना ली और पश्चिम बंगाल को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

गोवा नेशनल गेम्स में ओडिशा की महिला टीम ने अपने फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था अहमदाबाद में महाराष्ट्र के खिलाफ 22-0 से मिली जीत से बड़ा स्कोर बनाया. बिहार, जिसने गोवा में हुए पिछले नेशनल गेम में ओडिशा को 12-7 तक सीमित रखा था.
पढ़ें-नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर मणिपुर, सर्विसेज ने भी दिखाया दम, 9वें नंबर पर उत्तराखंड

Last Updated : Feb 1, 2025, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details