उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

हर्षिता बनेशी का अंडर-13 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन, मेहनत से हासिल किया मुकाम - football player Harshita Baneshi

Harshita Baneshi Selected National Football Team उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत की रहने वाली हर्षिता बनेशी का राष्ट्रीय सब जूनियर फुटबॉल टीम में चयन हुआ है. हर्षिता बनेशी ने इसका श्रेय आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा के कोच व एचओडी देवेन्द्र सिंह मावड़ी और उनकी टीम को दिया है.

Harshita Baneshi selected in national sub junior football team
हर्षिता बनेशी राष्ट्रीय सब जूनियर फुटबॉल टीम में चयन (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 2, 2024, 9:41 AM IST

रानीखेत (उत्तराखंड) :द्वाराहाट तहसील के बग्वालीपोखर ग्राम हाट बासुलीसेरा निवासी हर्षिता बनेशी का चयन अंडर-13 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. हर्षिता फुटबॉल की प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और अब तक कई पदक हासिल कर चुकी है. हर्षिता मूलरूप से हाट बासुलीसेरा ग्राम की निवासी हैं ,उनके पिता श्याम सिंह बनेशी पूर्व सैनिक और माता रेखा गृहणी हैं. हर्षिता के चयन से परिवार में खुशी का माहौल है और लोग परिजनों को बधाई दे रहे हैं.

हर्षिता बनेशी कई प्रतियोगिताओं में हासिल कर चुकी मेडल:बता दें कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, कई खिलाड़ी अपनी मेहनत से अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपना परचम लहरा रहे हैं. अल्मोड़ा जिले के भी कई खिलाड़ी देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. हर्षिता बनेशी भी उन्हीं प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक हैं, हर्षिता ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई है. हर्षिता ने प्रारंभिक शिक्षा कनोसा कान्वेंट स्कूल रानीखेत से हासिल की है और वर्तमान में आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा में शिक्षारत है.

राष्ट्रीय सब जूनियर फुटबॉल टीम में हुआ चयन:हर्षिता बनेशी पूर्व में भी जिला स्तर पर गोल्ड मेडल, जोनल स्तर पर ब्रॉन्ज मेडल व आर्मी द्वारा आयोजित कमांड के वेस्टर्न कमांड पंजाब पटियाला में सिल्वर मेडल हासिल कर चुकी हैं. वर्तमान में उनका चयन दिल्ली की राष्ट्रीय सब जूनियर फुटबॉल टीम में हुआ है जो पश्चिम बंगाल में होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में खेलेगी. यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित की जा रही है. हर्षिता अपनी उपलब्धियों का श्रेय आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा के कोच व एचओडी देवेन्द्र सिंह मावड़ी और उनकी टीम को दिया है.

पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details