नई दिल्ली : भारत के स्टार ऑलराउंडर और दुनिया के नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने बल्ले से तबाही मचाते हुए इतिहास रच दिया है. हार्दिक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी धमाकेदार पारी खेल सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने गुजरात और बड़ौदा के बीच हुए मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 74 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
हार्दिक की धमाकेदार पारी के दम पर बड़ौदा ने गुजरात को हराया
इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल के नाबाद 43 रनों की पारी और आर्य देसाई की 78 रनों की पारी के चलते 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए. बड़ौदा की टीम ने हार्दिक पांड्या तूफानी बल्लेबाजी के चलते 185 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाकर हासिल किया लिया. इसके साथ ही गुजरात की टीम को बड़ौदा के हाथों 3 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ गया