नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने 29 जून को 17 साल बाद अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में 7 रनों से हराया था. ये मैच काफी रोमांचक रहा था और इस जीत में हार्दिक पांड्या का बहुत बड़ा योगदान था. उन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल कीं थीं.
वडोदरा में निकली हार्दिक पांड्या की परेड
हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप जीतने के 16 दिन बाद अपने गृहनगर बड़ौदा पहुंचे, जहां पर उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. हार्दिक पाड्या ने स्थानी प्लेयर के तौर पर शहर की सड़कों से परेड निकाली. इस दौरान हार्दिक को देखने के लिए सड़कों पर भारी जनसैलाब उमड़ आया. हार्दिक की परेड में शहर की सड़कों पर 3.5 लाख से अधिक लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. ये परेड 5.5 किलोमीटर के क्षेत्र में निकाली गई.