मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को धोखा देने के मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी को तीन-चार दिन पहले उसके आवास से गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि ये गिरफ्तार मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा की गई हैं. आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संग्राम सिंह निशानदार ने यह जानकारी दी. बता दें कि आरोपी का नाम वैभव पांड्या है, जिसकी उम्र 37 वर्ष है. वह हार्दिक और क्रुणाल पंड्या का सौतेला भाई हैं.
दरअसल 2021 में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने अपने सौतेले भाई वैभव के साथ पॉलिमर बिजनेस शुरू किया था. इस कंपनी में हार्दिक और क्रुणाल की 40-40 फीसदी और वैभव की 20 फीसदी हिस्सेदारी थी. मुंबई पुलिस की वित्तीय अपराध शाखा ने इस मामले में क्रिकेटर और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के सौतेले भाई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उन पर पार्टनरशिप फर्म में लगभग 4.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है.