दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दुनिया के नंबर 1 टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना को भारत सरकार ने दिया बड़ा सम्मान

रोहन बोपन्ना को भारतीय सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. उनके शानदार खेल के बाद उनको बड़ा ईनाम मिलने वाला है. वो इस समय ऑस्ट्रेलिया ओपन मेंस डबल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं.

Rohan Bopanna
रोहन बोपन्ना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2024, 11:25 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय टेनिस स्टार प्लेयर रोहन बोपन्ना इन दिनों ऑस्ट्रेलिया ओपन में धमाल मचा रहे हैं. अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खबर समाने आ रही है. दरअसल भारत सरकार ने उनको एक बड़ा सम्मान देने का ऐलान कर दिया है. रोहन बोपन्ना के बेहतरीन खेलत को देखते हुए उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. बता दे कि गुरुवार को गृह मंत्रालय की और से एक सूची जारी की गई है जिसमें 7 खिलाड़ियों के नाम शामिल है. इस सूची में कुछ कोच भी शामिल हैं जिन्हें उनके योगदान के लिए पद्म श्री से नवाजा जाएगा.

रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन मेंस डबल्स के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने सेमीफाइनलस में रॉड लेवर एरेना में झैंग झीझेन और थॉमस मैचेक को हराया था. अब फाइनल में उनसे सभी भारतीय फैंस को जीत की उम्मीद हैं.

बोपन्ना ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा के बाद डबल्स में विश्व नंबर 1 के स्थान पर पहुंचने वाले चौथे भारतीय टेनिस खिलाड़ी बने हैं.बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचकर 43 साल की उम्र में अपने करियर की बेहतरीन विश्व नंबर 1 रैंकिंग प्रात की है.

रोहन बोपन्ना के अलावा तमिलनाडु की पेशेवर स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा को भी पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 37 वर्षीय स्क्वैश खिलाड़ी को पेशेवर स्क्वैश सर्किट में विश्व में 10वां स्थान प्राप्त हैं. बता दें कि 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में, उन्होंने स्क्वैश युगल में स्वर्ण पदक जीता था.

यह भी पढ़ें : रोहन बोपन्ना ने एबडेन के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस डबल्स सेमीफाइनल में मारी धामकेदार एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details