नई दिल्ली :राष्ट्रमंडल खेलों के 2026 संस्करण के लिए ग्लासगो मेजबानी करने जा रहा है. यह शहर 23 जुलाई से 2 अगस्त तक अगले साल राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा. इससे पहले ग्लासगो ने 2014 के खेलों की मेजबानी की थी. हालांकि, अब अगले साल होने वाले इन राष्ट्रमंडल खेलों का कार्यक्रम में कटोती की गई है. इसके अलावा कुछ खेलों को शामिल भी किया गया है.
जिन खेलों को हटाया गया है उनमें 2022 राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा रहे हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, क्रिकेट, टेबल टेनिस, शूटिंग और स्क्वैश शामिल हैं. इसके अलावा जिन खेलों को शामिल किया गया है वे एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड), तैराकी और पैरा तैराकी, कलात्मक जिमनास्टिक, ट्रैक साइकिलिंग और पैरा ट्रैक साइकिलिंग, नेटबॉल, भारोत्तोलन और पैरा पावरलिफ्टिंग, मुक्केबाजी, जूडो, बाउल्स और पैरा बाउल्स, तथा 3x3 बास्केटबॉल और 3x3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल हैं.
जिन खेलों को बाहर किया गया हैं उनमें से कईं खेलों में भारत मेडल का प्रबल दावेदार था और उन खेलों में अच्छी खासी पकड़ है. यह भारत की पदक संभावनाओं के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि पिछले संस्करणों में देश के अधिकांश इन्हीं खेलों से आए थे.