नई दिल्ली :न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की हार ने पूरे भारतीय फैंस को झकझोर कर रख दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली हार का मतलब है कि भारतीय टीम को 12 साल में पहली बार घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले 2012 में इंग्लैंड ने उसे हराया था.
पहले दो टेस्ट के नतीजों के बाद टीम प्रबंधन ने कथित तौर पर एक कड़ा कदम उठाते हुए सभी के लिए वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र को अनिवार्य कर दिया है. इतना ही नहीं यह जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ियों पर लागू होगा.
खिलाड़ियों के लिए मैच से पहले एक प्रशिक्षण सत्र वैकल्पिक रखा जाता है. जिसको शीर्ष बल्लेबाज और तेज गेंदबाज अक्सर उस सत्र को छोड़ देते थे और खुद को केवल हल्के प्रशिक्षण तक ही सीमित रखते थे. हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि इस हार के बाद गौतम गंभीर और मैनेजमेंट सख्त मूड में नजर आ रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम प्रबंधन ने हर एक खिलाड़ी को अभ्यास सत्र में शामिल होने का आदेश दिया है और उनके पास यह विकल्प नहीं है कि वह इसे छोड़े. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, 'टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों से 30 और 31 अक्टूबर को दो दिन अभ्यास के लिए उपस्थित रहने को कहा है. यह अनिवार्य है और कोई भी इसे छोड़ नहीं सकता.
भारत भले ही न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हार गया हो, लेकिन मुंबई में होने वाला तीसरा टेस्ट अभी भी टीम के लिए जीतना ज़रूरी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, भारतीय टीम एक और चूक बर्दाश्त नहीं कर सकती. इसलिए, भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और टीम प्रबंधन के अन्य सदस्य चाहते हैं कि हर खिलाड़ी सभी प्रशिक्षण सत्रों में भाग ले.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम के अभी 6 मैच बाकी है जिसमें से उसे पांच मैचों में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. अगर भारत ऐसा करता है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा. इनमें से पांच मैच ऑस्ट्रेलिया में उन्हीं के खिलाफ होंगे जबकि एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.