नई दिल्ली : क्रिकेट के डकवर्थ-लुईस मैथड की खोज करने वालों में से एक फ्रैंक डकवर्थ का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. डकवर्थ के खेल में योगदान ने एक अमिट छाप छोड़ी है. डीएलएस एक ऐसी पद्धति है जिसका उपयोग बारिश से प्रभावित क्रिकेट मैचों में परिणाम निर्धारित करने के लिए किया जाता है.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, डकवर्थ का 21 जून को इंग्लैंड में निधन हो गया. डकवर्थ-लुईस नियम, अंग्रेज स्टैटीशियन फ्रैंक डकवर्थ और टोनी लुईस द्वारा तैयार किया गया. यह मैथड क्रिकेट की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक के समाधान के रूप में उभरा.
पहली बार 1997 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू किए गए डीएलएस मैथड को आधिकारिक तौर पर 2001 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा अपनाया गया था. इस मैथड को 1 जनवरी 1997 को पहली बार जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के मैच में लागू किया था. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 7 रनों से जीत हासिल की थी.