नई दिल्ली :पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारियां चल रही है. यह टूर्नामेंट अगले साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. लेकिन, बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के बिल्कुल मूड में नहीं है. अब पाकिस्तान को भी लगने लगा है कि भारत इसके लिए पाकिस्तान में नहीं आएगा और भारत के मैच कहीं विदेश में ही कराने पड़ेंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष खालिद महमूद का मानना है कि भारत अगले साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा. महमूद ने कहा, 'इस बात की बहुत कम संभावना है कि वे पाकिस्तान में खेलने के लिए सहमत होंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करता है, तो यह पीसीबी और आईसीसी के लिए एक नुकसानदायक सौदा होगा.
महमूद ने कहा, 'भारत सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और उसका बहुत प्रभाव है. अगर वे अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजते हैं तो मुझे लगता है कि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश भी उनके रास्ते पर चलेंगे. 1989 और 1999 में पाकिस्तान के जूनियर और सीनियर टीम मैनेजर के रूप में दो बार भारत गए महमूद ने कहा, 'इससे चैंपियंस ट्रॉफी मूल रूप से एक ऐसे उद्यम में बदल जाएगी, जहां राजस्व में कमी आएगी, खर्च बढ़ेगा और मुनाफा कम होगा.