विनोद कांबली ने दिया अपनी हेल्थ पर बड़ा अपडेट, कहा-'मैं पूरी तरह से ठीक हूं' - Vinod Kambli - VINOD KAMBLI
Vinod Kambli : पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की एक वीडियो खूब वायरल हो रही थी. जिसके बाद क्रिकेट फैंस इस वीडियो पर खूब रिएक्ट कर रहे थी. फैंस ने तो सचिन तेंदुलकर से भी उनकी मदद की मांग कर डाली थी. अब उन्होंने इसको लेकर अपना रिएक्शन दिया है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांंबली की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल थी, जो फैंस को काफी परेशान कर रही थी. इंटरनेट पर वायरल वीडियो नें विनोद कांबली काफी कमजोर दिखाई दे रहे हैं यहां तक कि वह खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और उसके लिए आस-पास के लोगों को खड़े होने के लिए मदद मांगते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो का अब विनोद कांबली ने खंडन कर दिया है.
विनोद कांबली ने दिया हेल्थ पर बड़ा अपडेट उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस वीडियो का पूरी तरह से खंडन कर दिया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो क्रिकेटर विनोद कांबली ने कहा है कि वो पूरी तरह से ठीक हैं. इन वीडियो मीडिया पर वायरल हो रहीं वीडियो पर आप भरोसा ना करें, मेरे साथ सब कुछ ठीक है.
इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए क्योंकि, भारतीय टीम के लिए खेल चुके कांबली इस हालत में थे कि उनसे सड़क पर खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा. इतना ही नहीं एक व्यक्ति उनको सहारा देता था उसके बाद भी वह खड़े नहीं हो पाते थे और फिर दूसरा व्यक्ति आकर उनको सहारा देता था. तब भी वह सही से खड़े नहीं हो पाते और सहारे से उन्हें बैठने के लिए एक जगह पर भेजा जाता था.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी सेहत के प्रति सहानुभूति जता रहे थे. कुछ फैंस तो सचिन तेंदुलकर से भी उनकी मदद की गुहार लगा रहे थे. एक यूजर ने लिखा कि, आपके मित्र विनोद कांबली बहुत बीमार हैं. सारी बातें भूलकर उनकी मदद कीजिए. कोई विकल्प नहीं है या केवल शोक संदेश भेजना था.
बता दें, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली एक अच्छे दोस्त माने जाते था इनकी दोस्ती जग जाहिर था. मास्टर ब्लास्टर और सचिन की एक पार्टनरशिप भी काफी मशहूर है. सचिन और कांबली ने मुंबई में आजाद मैदान पर सेंट जूनियर हाई स्कूल के खिलाफ 664 रनों की साझेदारी बनाई थी. उस समय यह किसी भी आयू वर्ग में सबसे बड़ी पारी थी. उस भागीदारी के दौरान सचिन 326 और विनोद कांबली 349 रन पर नाबाद रहे थे.
विनोद कांबली एक बार एक इंटरव्यू में बीसीसीआई का बहुत शुक्रिया अदा करते हैं. उन्होंने बताया था कि बीसीसीआई की दी हुई पेंशन से ही उनका खर्चा चलता है. बता दें, विनोद कांबली ने अपने क्रिकेट करियर में 17 टेस्ट और 104 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इसके साथ ही वनडे और टेस्ट में उनके नाम 4 शतक हैं. टेस्ट में उनके नाम 1084 रन और वनडे में 14 अर्धशतकों की बदौलत कुल 2477 रन हैं.