दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद पहुंचे शिरडी, परिवार संग लिया साईं बाबा का आशीर्वाद - VENKATESH PRASAD SHIRDI VISIT

पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने शिरडी में साईं बाबा के दर्शन किए. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान भी दिया है.

Venkatesh Prasad reached Shirdi
पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद पहुंचे शिरडी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 7, 2025, 5:58 PM IST

शिरडी (अहिल्यानगर) : पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद अपनी पत्नी जयंती और बेटे पृथ्वी के साथ साईं बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे. प्रसाद साईं बाबा की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने शिरडी आए और साईं दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रसाद ने कहा, 'ग्रामीण इलाकों के बच्चों में प्रतिभा छिपी हुई है. इसलिए क्रिकेट बोर्ड को अभी बहुत काम करना है. शहरी इलाकों में सुविधाएं मुहैया कराना ही सबसे बड़ी चुनौती है. सभी क्रिकेट संघों का एजेंडा है कि, जिला स्तर पर सुविधाएं स्थापित की जाए. इसके साथ ही इसका उद्देश्य क्षेत्र में प्रतिभाओं को कोचिंग प्रदान करना होना चाहिए'.

वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि, 'हम शिरडी तभी आ सकते हैं जब हमें साईं बाबा का बुलावा आएगा. आज मैं और मेरा परिवार साईं बाबा के बुलावे पर शिरडी आये हैं. मैंने साईं बाबा की समाधि का बड़े उत्साह से दर्शन किया है. नया साल शुरू हो गया है. नए साल की शुरुआत साईं बाबा का आशीर्वाद लेकर की है.

पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद पहुंचे शिरडी (ETV Bharat)

वेंकटेश प्रसाद ने क्या सलाह दी
पूर्व सांसद सुजय विखे ने दो दिन पहले विवादित बयान दिया था कि साईं संस्थान को प्रसादालय में मुफ्त भोजन देना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने मांग की थी कि सरकार द्वारा संस्थान को दी गई जमीन पर आईपीएल मैचों की मेजबानी के लिए स्टेडियम बनाया जाए. इस सवाल पर बोलते हुए प्रसाद ने कहा, 'स्टेडियम बहुत हैं. हमें स्टेडियम बनाने में पांच सौ-सात सौ करोड़ रुपये खर्च नहीं करने चाहिए. हमें ग्रामीण इलाकों में अच्छे मैदान बनाने चाहिए और खिलाड़ियों को सुविधाएं देनी चाहिए. स्टेडियम पर बहुत खर्च करने से कुछ नहीं होगा. इससे बहुत फायदा नहीं होता. एक मैच के लिए इतना पैसा क्यों? क्या इसे खर्च किया जाना चाहिए? यह पैसा खिलाड़ियों की कोचिंग और सुविधाओं पर खर्च किया जाना चाहिए'.

वेंकटेश के परिवार को साईं संस्थान ने किया सम्मानित
पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद अपने परिवार के साथ साईं बाबा की समाधि के दर्शन करने शिरडी आए हैं. इस बार परिवार ने साईं बाबा की शेज आरती और काकड़ आरती में भाग लिया. साईं बाबा के दर्शन के बाद संस्थान के उप कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार भोसले ने प्रसाद परिवार को शॉल और साईं मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी तुषार शेलके, सुरक्षा अधिकारी रोहिदास माली, संग्राम कोटे और शिरडी से दीपक गोंडकर उपस्थित थे.

ये खबर भी पढ़ें :नाइंसाफी! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कटेगा इस धांसू बल्लेबाज का पत्ता? सोशल मीडिया पर दिखी फैंस की नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details